Rampur Constituency Voting: स्टार प्रचारकों से लेकर फिल्मी सितारों की रामपुर की धरती पर चहलकदमी रही है. रामपुर लोकसभा सीट पर आज पहले फेज में मतदान हुआ है.
Trending Photos
Rampur Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को पहले फेज का मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले गए, जिनमें से एक सीट रामपुर भी है. रामपुर लोकसभा सीट पर सुबह मतदान की रफ्तार धीमी थी, लेकिन दोपहर बाद लंबी-लंबी कतारें दिखाई पड़ीं. शाम 6 बजे तक वोटिंग 52.42 फीसदी रही. आज हुए आठ सीटों पर चुनाव में इस सीट पर सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा.
रामपुर में आजम खां के बिना पहला चुनाव
रामपुर में भी समाजवादी पार्टी ने लोगों को वोट न डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, वोटिंग आईडी होने के बावजूद आधार कार्ड मांगा जा रहा है.रामपुर लोकसभा के ग्राम अजीतपुर के बूथ संख्या 268, 269, 270 पर प्रशासन द्वारा लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा. पुलिस उन्हें परेशान कर रही है.
यूपी में कुल 8 सीटों पर हो रही वोटिंग में रामपुर भी शामिल है. एनडीए व INDIA गठबंधन ने अपने अपने कैंडीडेट मैदान में उतारे हैं. इसमें बीजेपी से घनश्याम लोधी, समाजवादी पार्टी- कांग्रेस ने मोहिबुल्लाह नदवी को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था. ये करीब पांच दशकों में पहला चुनाव है, जब आजम खां के परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. आजम खां और उनका बेटा जेल में है.
रामपुर में पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने डाला
वोट शहर विधायक आकाश सक्सेना अपने पिता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना, पत्नी गुंजन सक्सेना के साथ वोट डालने अपने गांव पैगंबरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही भाजपा की बड़ी जीत को लेकर भी आश्वस्त नजर आए।
रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी ने अपने मत का किया इस्तेमाल
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने अपने मत का इस्तेमाल किया घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर में खेरुल्लाह पुर स्थित अपने गांव के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया। रामपुर में वोटिंग जारी है. यहां पर सपा उम्मीदवार मौलाना मुहिबुलाह नदवी ने स्वार स्थिति रजा नगर में सुबह अपना मतदान किया.
सपा प्रत्याशी इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी (SP candidate Imam Maulana Mohibullah Nadvi)
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में नया चेहरा उतारा.मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को सपा ने प्रत्याशी बनाया है जोकि दिल्ली की पार्लियामेंट वाली मस्जिद के इमाम हैं. रामपुर के ही रहने वाले मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम नियुक्त हैं. करीब 15 साल से मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी मस्जिद के इमाम हैं.
और पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024 live: रामपुर में कई बूथों EVM मशीन हुई खराब, मतदान प्रभावित
बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi)
रामपुर लोकसभा सीट से घनश्यान लोधी को बीजेपी ने टिकट दिया है जोकि दो बार एमएलसी रहे हैं. रामपुर में हुए बीते उपचुनाव में लोधी ने बीजेपी की उम्मीदवारी में जीतकर ससद गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि जातीय समीकरणों को साधते हुए पार्टी ने लोधी को प्रत्याशी के तौर पर चुना है.
रामपुर में लोकसभा में विधानसभावार वोटर की संख्या
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
स्वार 311390
चमरौवा 313463
बिलासपुर 352911
रामपुर 391993
मिलक 362079
कुल 17,31,836
रामपुर में 36,379 युवा मतदाता की संख्या हैं, ये सभी पहली बार वोट डालेंगे. युवा मतदाता मिलक विधानसभा क्षेत्र में है जहां पर 9139 युवा पहली दफा अपना मत डालेंगे. स्वार में 7756 तो वहीं शहर में 7234, बिलासपुर में 6297 नए मतदाता और चमरौवा में 5953 नए वोटर हैं.