Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 : उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ.
Trending Photos
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं. इसमें टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल उधम सिंह नगर शामिल हैं. पांचों सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक सभी सीटों पर 25 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. उत्तराखंड में कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार यहां बीजेपी एक बार फिर वापसी करना चाहेगी, तो वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ.