Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 5 बजे तक 53.56% मतदान, देखें कहां कितनी वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2210706

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 5 बजे तक 53.56% मतदान, देखें कहां कितनी वोटिंग

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 : उत्‍तराखंड की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. उत्‍तराखंड में कुल 55 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ. 

 

 

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting
LIVE Blog

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं. इसमें टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्‍मोड़ा, नैनीताल उधम सिंह नगर शामिल हैं. पांचों सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक सभी सीटों पर 25 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. उत्तराखंड में कुल 55 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में किस्‍मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार यहां बीजेपी एक बार फिर वापसी करना चाहेगी, तो वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.  उत्तराखंड में 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ. 

 

19 April 2024
17:30 PM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi: उत्तरखंड में मतदान संपन्न
5 बजे तक उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत मतदान. नैनीताल लोकसभा में 59.36 प्रतिशत मतदान. टिहरी लोकसभा में 51.01 प्रतिशत मतदान. गढ़वाल लोकसभा में 48.79 प्रतिशत मतदान. अल्मोड़ा लोकसभा में 44.43 प्रतिशत मतदान. हरिद्वार लोकसभा में 59.01 प्रतिशत मतदान.

 

15:44 PM
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi: उत्तरखंड में मतदान संपन्न
उत्तराखंड में मतदान हुआ संपन्न. मतदान केंद्रों में 5 बजे से पहले पहुंचे लोग ही अब मतदान कर पाएंगे. सुबह 7 बजे से 5 तक हुआ उत्तराखंड में मतदान. मतदान केंद्रों में EVM मशीनों को किया जाएगा सील. सुरक्षा व्यवस्था के बीच EVM मशीन स्ट्रांग रूम पहुचाई जायेंगी.
15:44 PM
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi: उत्तरखंड में मतदान संपन्न
उत्तराखंड में मतदान हुआ संपन्न. मतदान केंद्रों में 5 बजे से पहले पहुंचे लोग ही अब मतदान कर पाएंगे. सुबह 7 बजे से 5 तक हुआ उत्तराखंड में मतदान. मतदान केंद्रों में EVM मशीनों को किया जाएगा सील. सुरक्षा व्यवस्था के बीच EVM मशीन स्ट्रांग रूम पहुचाई जायेंगी.
15:43 PM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi : उत्तराखंड में 3 बजे तक उत्तराखंड में 45.53 प्रतिशत मतदान
नैनीताल लोकसभा में 49.94 प्रतिशत मतदान, टिहरी लोकसभा में 43.61 प्रतिशत मतदान, गढ़वाल लोकसभा में 42.12 प्रतिशत मतदान, अल्मोड़ा लोकसभा में 38.43 प्रतिशत मतदान, हरिद्वार लोकसभा में 49.62 प्रतिशत मतदान

15:03 PM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: उत्‍तराखंड में दोपहर तक इतनी रही वोटिंग फीसदी 

उत्‍तराखंड में वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक यमकेश्वर में 33.61 फीसदी, कोटद्वार में 41.80 फीसदी, लैंसडौन में 32.70 फीसदी, चौबट्टाखाल में 32.63 फीसदी, पौड़ी में 36.95 फीसदी और श्रीनगर में 39.87 फीसदी मतदान हुआ. 

14:11 PM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi : चंपावत में 1 बजे तक 37.44 फीसदी वोटिंग
जिला चंपावत में 1 बजे तक 37.44 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 54 लोहाघाट में 34.33 प्रतिशत तथा 55 चंपावत में 40.86 प्रतिशत मतदान हुआ.

 

14:09 PM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi : उत्तराखंड दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड में 37.33 प्रतिशत मतदान 
नैनीताल लोकसभा में एक बजे तक 40.46 प्रतिशत मतदान, टिहरी लोकसभा में 35.29 प्रतिशत मतदान, गढ़वाल लोकसभा में 36.60 प्रतिशत मतदान, अल्मोड़ा लोकसभा में 32.60 प्रतिशत मतदान, हरिद्वार लोकसभा में 39.41 प्रतिशत मतदान. 

 

13:01 PM

"Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi :देवभूमि में सुबह 7 मतदान जारी
देवभूमि में सुबह 7 बजे से मतदान जारी 2019 की तुलना में मतदान का प्रतिशत बेहतर है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड के पांच सीट पर आज मतदान हो रहा है.

 

12:32 PM

"Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Live Updates in Hindi :उत्तराखंड के पांच सीटों  पर मतदान
 पीलीभीत में अब तक 26. 54 फीसदी वोट डाले गए है. आपको बता दे कि उत्तराखंड के पांच सीटों पर मतदान जारी है.

 

12:30 PM

Uttarakhand Voting Percentage: उत्तराखंड में मतदान की रफ्तार तेज

अल्मोड़ा- Almora 22.21
गढ़वाल- Gadhwal 24.43%
नैनीताल- Nainital 26.46%
टिहरी- Tehri 23.23%
हरिद्वार Haridwar 26.47%

10:27 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: बाबा रामदेव और बालकृष्‍ण ने किया मतदान 

हरिद्वार में लोकसभा चुनाव की मतदान जारी है. लोग घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की. स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है. पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओ की शहादत की वजह से हमे वोट करने का अधिकार मिला है. इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए.  

10:14 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने परिवार सहित डाला वोट 

उत्‍तराखंड भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने गांव स्थित पोलिंग बूथ 175 ब्राह्मण थाला (पोखरी) चमोली में परिवार सहित वोट डाला. 

09:53 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: अजय टम्‍टा ने पत्‍नी संग डाला वोट 

उत्‍तराखंड में मतदान जारी है. अजय टम्‍टा ने पत्‍नी सुनाल टाम्‍टा के साथ पंचायत घर दुगालखोला में वोट डाला. 

09:46 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: उत्‍तराखंड की 9 विधानसभा में 13 फीसदी मतदान 

उत्‍तराखंड की 9 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 13.48 फीसदी मतदान हुआ. 

09:44 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: कड़ी सुरक्षा के बीच अल्‍मोड़ा में मतदान जारी  

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में मतदान जारी है. कैंट स्थित बूथ में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा जिले के 920 बूथों में वोट डाले जा रहे हैं. 

09:13 AM

उत्‍तराखंड में नवविवाहित दंपति ने डाला वोट 

 

09:11 AM

सीएम धामी ने उत्‍तराखंड के खटीमा में बूथ संख्‍या 100 पर डाला वोट 

 

08:22 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live: आदित्य बहुगुणा ने सबसे पहले मतदान किया
लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया है । मतदान को लेकर सीनियर सिटीजन और महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है । कर्णप्रयाग पीडब्लूडी ऑफिस पोलिंग बूथ पर आदित्य बहुगुणा ने सबसे पहले मतदान किया । उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना अतिआवश्यक है । पहले मतदान फिर जलपान करना है । मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया । महिलाओं ने भी सुबह सुबह पोलिंग बूथ पर पहुचकर मतदान किया.

08:20 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live: हल्द्वानी में वोटिंग 
लालकुआं विधानसभा में EVM मशीनें हुई खराब, अलग- अलग बूथों में 7 EVM मशीनें हुई खराब, सहायक निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा ने लिया संज्ञान, खराब ईवीएम मशीनों को बदलने के बाद दोबारा शुरू कराया मतदान.

08:15 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तराखंड में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता
पहली बार मतदान करने वाले पहुंच रहे युवा मतदाताओं में भी खाता उत्साह देखा जा रहा है युवाओं का कहना है कि देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए वी मतदान कर रहे हैं। युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

08:11 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तराखंड में मतदाता

कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख

पुरुष मतदाता- 43.08 लाख

07:51 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live : उत्तराखंड की पांच सीटों पर वोटिंग जारी

सीएम धामी ने की अपील

 

07:45 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live : उत्तराखंड की पांच सीटों पर वोटिंग जारी
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है। नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं। आज तड़के उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, मीडिया से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा पहाड़ से लेकर मैदान के क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। सरकार के खिलाफ किसी भी तरह से कोई माहौल नहीं है और जनता ने एक बार फिर से बीजेपी को लाने का मन बना लिया है। हालांकि नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसके लिए वह रानीखेत को रवाना हो गए हैं।

 

07:44 AM

PM मोदी ने की वोट डालने की अपील 
21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग- पीएम 
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है- पीएम 
मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंग- पीएम 

 

07:43 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के पहले पेज का मतदान शुरू हो चुका है, मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटर की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही हैं, नए वोटर में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह है, जी मीडिया नें मतदाताओं से खास बातचीत की....

 

07:41 AM

Uttrakhand Lok Sabha Election 2024 Live :उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान 
शाम 6 बजे तक होगा मतदान 
पहले चरण के रण में कौन किस पर भारी? 

07:26 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला  कोटद्वार पहुंचीं 

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सुबह ही वोट डालने के लिए कोटद्वार पहुंच गई हैं. उर्वशी रौतेला ने अपनी माता मीरा रौतेला व पिता मनवर सिंह रौतेला के साथ श्री सिद्धबली मंदिर में पहुंच दर्शन किए. उर्वशी शुक्रवार को मतदान के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगी. 

07:23 AM

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting: सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, मतदाताओं में दिख रहा उत्‍साह 

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं में गजब का उत्‍साह दिख रहा है. उत्‍तराखंड में करीब 83 लाख मतदाता 55 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. 

 

 

Trending news