Narendra Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार स्थानीय लोग प्रस्तावक बने हैं. उनकी ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है.
Trending Photos
PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई, मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार स्थानीय लोग प्रस्तावक बने हैं. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है. आइए जानते हैं पीएम मोदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी के हाथ में सिर्फ 24,920 नकद (31 मार्च 2024) हैं. साथ ही में 13 मई को नामांकन के दिन उन्होंने 28 हजार रुपये निकाले थे. उनके बैंक अकाउंट की बात करें तो एसबीआई के खाते में 73,304 रुपये हैं. 2.85 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट रिसिप्ट, एनएससी 9.12 लाख है. उन्होंने 3.33 लाख का इनकम टैक्स भी भरा है. उनके पास 2.67 लाख की चार सोने की अंगूठी (कुल वजन 45 ग्राम) हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ है.
कोई केस दर्ज नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई निजी कार या वाहन नहीं है. इसके अलावा कोई कृषि भूमि या आवास नहीं है. पिछले पांच साल में पीएम मोदी की चल संपत्ति (बैंक और नकदी) में बढ़ोतरी हुई है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उन पर कोई देनदारी शेष नहीं है. उन्होंने अपनी इनकम का सोर्स पीएमओ से सैलरी और ब्याज को बताया है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
पीएम मोदी की शैक्षिक योग्यता
पीएम मोदी ने गुजरात से एसएससी बोर्ड से 1967 में इंटरमीडिएट किया है. 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक (बीए) और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से परास्तानतक (एमए) तक की शिक्षा ग्रहण की है.
यह भी पढ़ें - PM Modi in Varanasi: 22 घंटों में मोदीमय हो गई काशी, रोड शो से नामांकन तक पीएम मोदी को देख भावविभोर हुआ बनारस
यह भी पढ़ें - PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने पुष्य नक्षत्र में किया नामांकन, वाराणसी में जुटे NDA के कई दिग्गज नेता
यह भी पढ़ें - PM Modi Road Show Varanasi: पीएम मोदी रिकॉर्ड 45वीं बार काशी में, देखें 10 सालों में उनकी बनारस यात्रा की बेहतरीन PHOTOS