Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2280058
photoDetails0hindi

Lok Sabha Election Results 2024: ये हैं यूपी में सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटों से जीतने वाले 5-5 कैंडीडेट, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी हार हुई है.  5 साल पहले 62 सीटें जितने वाली बीजेपी इस बार 33 सीटों पर सिमट गई.  वोट शेयर भी 50 फीसदी से घटकर 41.3 फीसदी रह गया. योगी-मोदी ने मिलकर पूरी ताकत लगाई फिर भी हार रोक नहीं पाई.  

भाजपा की बड़ी हार

1/13
भाजपा की बड़ी हार

उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी हार हुई है.  5 साल पहले 62 सीटें जितने वाली बीजेपी इस बार 33 सीटों पर सिमट गई.  वोट शेयर भी 50 फीसदी से घटकर 41.3 फीसदी रह गया. योगी-मोदी ने मिलकर पूरी ताकत लगाई फिर भी हार रोक नहीं पाई.

 

सपा को ऐतिहासिक जीत

2/13
 सपा को ऐतिहासिक जीत

लोकसभा चुनाव परिणामों में भाजपा 33 सीटों पर सिमट गई. पिछली बार जहां बीजेपी ने यूपी में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान रहा. लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा को ऐतिहासिक जीत मिली है.

 

सपा ने बड़ी छलांग लगाई

3/13
 सपा ने बड़ी छलांग लगाई

वहीं सपा ने बड़ी छलांग लगाई है. सपा को पिछली बार के मुकाबले 32 सीटों का फायदा हुआ. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. यूपी की जंग काफी रोचक रही.  हम यहां पर आपको उन 5-5 कैंडीडेट  के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2024 चुनाव में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत दर्ज की है. ये प्रदेश की सबसे बड़ी पांच जीत

महेश शर्मा

4/13
महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा (बीजेपी) ने 559472 मतों के बड़े अंतर से जीते. महेश शर्मा को कुल 857829 वोट मिले. वही तीसरी बार जीते है.

 

अतुल गर्ग

5/13
अतुल गर्ग

गाजियाबाद से अतुल गर्ग (बीजेपी) ने 336965 मतों के अंतर से जीत हासिल की. अतुल को कुल 854170 वोट मिले हैं. 

 

हेमा मालिनी

6/13
हेमा मालिनी

बीजेपी की हेमा मालिनी ने 293407 मतों के अंतर से प्रदेश में तीसरी बड़ी जीत दर्ज की है. मथुरा लोकसभा सीट से हेमा को कुल 510064 वोट मिले हैं.

 

भोला सिंह

7/13
भोला सिंह

लंदशहर से डॉ. भोला सिंह (भाजपा) ने भी बड़ी जीत दर्ज की है. भोला सिंह ने 275134 मतों के अंतर से प्रदेश में चौथी बड़ी जीत दर्ज की है. डॉ. भोला को कुल 597310 वोट मिले.

 

एसपी बघेल

8/13
एसपी बघेल

बीजेपी के एसपी बघेल भी इस मामले में आगे रहे. आगरा से एसपी बघेल ने 271294 मतों के अंतर से प्रदेश में पांचवीं बड़ी जीत दर्ज की है. उनको को कुल 599397 वोट मिले हैं. अब  बात करते हैं प्रदेश की सबसे कम अंतर वाली जीत

अजेंद्र सिंह लोधी

9/13
अजेंद्र सिंह लोधी

हमीरपुर से अजेंद्र सिंह लोधी (सपा) ने केवल 2629 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. अजेंद्र को  कुल 490683 वोट मिले हैं.

 

मुकेश राजपूत

10/13
मुकेश राजपूत

दूसरे नंबर पर फर्रुखाबाद से बीजेपी के मुकेश राजपूत (भाजपा)हैं जिन्होंने 2678 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें कुल 487963 वोट मिले हैं.

 

कमलेश पासवान

11/13
कमलेश पासवान

तीसरे नंबर पर बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान हैं जिन्होंने 3150 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 428693 वोट मिले हैं. 

 

रामशंकर राजभर

12/13
रामशंकर राजभर

चौथे नंबर पर सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के रामशंकर राजभर है जिन्होंने 3573 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 405472 वोट मिले हैं.

 

बीजेपी के प्रवीण पटेल

13/13
बीजेपी के प्रवीण पटेल

पांचवे नंबर पर फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल है जिन्होंने 4332 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 452600 वोट मिले हैं.