मायावती ने लोकसभा चुनाव में देश भर में 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इसमें 22 यूपी उत्तराखंड में थे. इसके अलावा 12 ब्राह्मण प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारकर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला लागू करने की कोशिश की गई थी. लेकिन दलितों को नजरअंदाज करना बसपा सुप्रीमो को भारी पड़ा.
मायावती ने 2019 में 10 लोकसभा सीटों पर बाजी मारी थी. सहारनपुर , बिजनौर, नगीना ,अमरोहा, अंबेडकरनगर , श्रावस्ती ,लालगंज ,घोसी , गाजीपुर में बसपा जीती थी, लेकिन इस बार उसने ऐसे टिकट दिए कि वो खुद जीतने के लिए बल्कि दूसरे दलों को हराने के लिए मैदान में हो.
बसपा 2012 से यूपी की सत्ता से बाहर है. सपा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव और 2017 औऱ 2022 का विधानसभा चुनाव भी पार्टी बुरी तरह हारी. पिछले विधानसभा चुनाव में उसे एक सीट मिली थी.
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 22.23 प्रतिशत वोट मिले. बसपा 403 में से सिर्फ 19 सीटें जीतीं और केवल 119 सीटों पर दूसरे नंबर रही. साल 2012 की अपेक्षा 295 निर्वाचन क्षेत्रों में बसपा का वोट शेयर में कमी आई और सिर्फ 108 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़ोतरी देखने को मिली.
लोकसभा चुनाव 2019 में सपा के साथ बसपा ने गठबंधन किया लेकिन इसका बहुत अधिक चुनावी लाभ नजर नहीं आया. गठबंधन के बाद भी बीजेपी प्रदेश में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी बनकर उभरी. हालांकि 2019 में बसपा का वोट प्रतिशत 19 रहा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा ने प्रदेश की 403 सीटों में से केवल 1 सीट ही जीत पाई. तब पार्टी का वोट शेयर 12.9% था. ये वोट प्रतिशत यूपी में जाटव वोटों के शेयर के आसपास ही था. यूपी में 21% दलित आबादी है और जाटव 13% हैं.
मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार कमान संभाल चुकी हैं. वे युपी में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री रही है. पहली बार वे 1995-95 में मुख्यमंत्री बनी , फिर 1997-97 और फिर 2007-12 तक उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला
मायावती का जन्म कुमारी मायावती दास के रूप में 15 जनवरी 1956 को श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल , नई दिल्ली में हुआ था. उन्हे बहुत से लोग बहन जी और मायावती के नाम से बुलाते थे. लेकिन बहुत कम लोगों को ही उनका पूरा नाम मायावती नैना कुमारी पता है .
एक अंग्रजी वेबसाइट की मानें तो एक वक्त में मायावती की सुरक्षा के लिए 415 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था . इसके अलावा उन्हे आज भी कड़ी सुरक्षा दी जाती है .