Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2217672
photoDetails0hindi

पूर्वांचल ने दिए सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री, देखें बलिया से बागपत तक कौन बना पीएम

सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश ने देश को सबसे ज्यादा 9 प्रधानमंत्री दिए हैं. आइए जानते हैं प्रदेश के किस क्षेत्र से कौन जीतकर आया है. पूर्वांचल से सबसे ज्यादा पांच प्रधानमंत्री चुने गए. इसके अलावा देश को अलावा मध्य यूपी से 3 और पश्चिमी यूपी से एक प्रधानमंत्री मिला.   

लाल बहादुर शास्त्री

1/9
लाल बहादुर शास्त्री

देश से दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इलाहाबाद लोकसभा सीट से 1959 और 1962 में सांसद रहे.

 

जवाहर लाल नेहरू

2/9
जवाहर लाल नेहरू

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू फूलपुर लोकसभा सीट से 1952 में सांसद बने. इसके बाद यहां से वह 1957 और 1962 में भी चुनाव जीते. 

 

वीपी सिंह

3/9
वीपी सिंह

1989 में वीपी सिंह ने फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता और देश की बागडोर संभाली. वह फूलपुर और इलाहाबाद से सांसद रह चुके थे.  

 

चंद्रशेखर

4/9
चंद्रशेखर

बलिया से चंद्रशेखर आठ बार सांसद रहे. बलिया का लाल 1980 में कांग्रेस के सहयोग से प्रधानमंत्री बनने में कामयाब रहा. 

 

नरेंद्र मोदी

5/9
नरेंद्र मोदी

वाराणसी ने देश को दो बार प्रधानमंत्री दिया है. यहां से 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने. 

 

इंदिरा गांधी

6/9
इंदिरा गांधी

मध्य यूपी ने भी देश को तीन प्रधानमंत्री दिए. यहां से इंदिरा गांधी 1967 में रायबरेली से जीतकर देश की प्रधानमंत्री बनीं. 

 

राजीव गांधी

7/9
राजीव गांधी

1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने. अमेठी ने उनको जिताकर संसद पहुंचाया. 

 

अटल बिहारी वाजपेयी

8/9
अटल बिहारी वाजपेयी

लखनऊ सीट से पांच बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने. 

 

चौधरी चरण सिंह

9/9
चौधरी चरण सिंह

वेस्ट यूपी ने भी देश को एक प्रधानमंत्री दिया है. यहां की बागपत लोकसभा सीट से 1977 में जीतने बाद चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने.