नरेंद्र मोदी आज पीएम पद की शपथ लेंगे . ऐसे में उनके कैबिनेट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं . इसी कड़ी में जानते हैं कि किन सांसदों को मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है
इस बार लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को लखनऊ से भारी वोटों से जीत मिली है.
जयंत चौधरी की पार्टी ने दो सीटों बागपत और बिजनौर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होनें 2014 और 2019 का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से बहुत कम वोटों के मार्जीन से जीती है. उन्हें मंत्री पद मिल सकता है
पीलीभीत से बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद ने 164935 मतों से जीत दर्ज की थी. उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार से था.
आगरा लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी के सुरेश चंद कर्दम के बीच था. हालांकि, नतीजों से पता चला कि बघेल ने 2,71,294 वोटों के अंतर से सीट बरकरार रखी और इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.
महराजगंज से लोकसभा चुनाव में पंकज चौधरी ने 8000 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को हराया था. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी अब तक यहां से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं
इस लोकसभा चुनाव में बांसगांव से कमलेश पासवान ने कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को 4540 मतों से हराया था और आज नरेद्र मोदी के मंत्रीमंडल में जगह मिल जाएंगी.