Pilibhit Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश में आठ सीटों के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में हाई-प्रोफाइल सीट पीलीभीत में भी मतदान चल रहा है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. पीलीभीत जिले में सुबह सात बजते ही सभी 958 मतदान केंद्रों पर वोटर्स का आना शुरू हो गया. वोट को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कुछ वोटिंग केंद्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाताओं की कतार लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीलीभीत में 5 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग
पीलीभीत लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 60.1 फीसदी वोटिंग हुई. 


 


यह भी पढ़ें: UP Phase 1 Voting pilibhit bijnor Magina Rampur Live Updates in Hindi


पीलीभीत में तीन बजे तक 47.55 फीसदी मतदान
जनपद पीलीभीत का 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
पीलीभीत -47.55
बरखेड़ा -51.88
पुरनपुर -49.78
बीसलपुर -46.04
बहेड़ी - 49.55
कुल प्रतिशत -48.9


पीलीभीत में मतदान


9 बजे तक 13.08 फीसदी वोटिंग


पीलीभीत में 11 बजे तक मतदान
जनपद पीलीभीत का 11 बजे का मतदान फीसदी
पीलीभीत -26.95 प्रतिशत
बरखेड़ा -27.16 प्रतिशत
पुरनपुर -29.15 प्रतिशत
बीसलपुर -24.35 प्रतिशत
बहेड़ी - 26.67 प्रतिशत
कुल प्रतिशत -26.88 प्रतिशत


पीलीभीत में 1 बजे तक मतदान


जनपद पीलीभीत का 01 बजे तक का मतदान 38.48 प्रतिशत हुआ.

 यह उम्मीदवार
जितिन प्रसाद -बीजेपी
भगवतसरन गंगवार-सपा
अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू-बसपा
राजीव कुमार सक्सेना - भारतीय कृषक दल
संजय कुमार भारती - राष्ट्रीय समाज दल(आर)


जितिन प्रसाद और भगवत शरण गंगवार के बीच मुकाबला 
पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया था.  योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद  को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. आज पीलीभीत सीट पर आज 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद जाएगी.


लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान पर पीलीभीत से BJP के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा.



18.31 लाख मतदाता 
पीलीभीत  जिले के 18.31 लाख मतदाता आज 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए 1521 बूथ बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


Rampur Lok Sabha Election 2024: रामपुर में वोटिंग शुरू, बीजेपी के घनश्याम लोधी समेत सभी प्रत्याशियों की परीक्षा


Muzaffarnagar Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में वोटिंग शुरू, सपा और भाजपा में सीधी टक्कर