पीएम मोदी के लिए लकी है मेरठ, यूपी में तीसरी बार शहीदों के शहर से लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज
PM Modi Meerut Rally: पीएम मोदी रविवार 31 मार्च को यूपी के मेरठ में एक बड़ी रैली में शामिल होकर भाजपा के मिशन 370 की शुरुआत करेंगे. इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी पूर्व से पश्चिम यूपी तक चुनावी शंखनाद करेंगे.
UP Lok Sabha Chunav PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 31 मार्च को यूपी के मेरठ में एक बड़ी रैली में शामिल होकर भाजपा के मिशन 370 की शुरुआत करेंगे. इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी पूर्व से पश्चिम यूपी तक चुनावी शंखनाद करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने वाली रैली में पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ भाजपा के बड़े नेता और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच पर होंगे. रैली के साथ ही पीएम मोदी वाराणसी में 650 बूथों पर होने वाली टिफिन बैठकों में भी वर्चुअली जुड़ेंगे.
तीसरी बार मेरठ से चुनावी शंखनाद
बता दें कि यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. इससे पहले 2014 और 2019 में भी मेरठ से उन्होंने चुनावी आगाज किया था. 2014 में पीएम मोदी ने शताब्दीनगर के माधवकुंज में शंखनाद रैली की थी. इसके बाद 2019 में मेरठ से ही विजय संकल्प रैली के जरिए हुंकार भरी. चुनाव प्रचार की पहली रैली में मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
हर बूथ पर370 वोट बढ़ाने का अभियान
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के अभियान के तहत टिफिन बैठकों में पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. पीएम मोदी हर बूथ पर पार्टी के कम से कम 100 यानि कुल 65000 कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. इन कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के मंत्र बताएंगे. बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में हर बूथ पर 370 वोट अधिक पाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा.
55 फीसदी वोट का टारगेट
पीएम मोदी के अभियान की शुरुआत करने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 1.63 लाख बूथ पर ये कार्यक्रम चलाएगी. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता जुड़ेंगे. भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे और 2024 में भाजपा का लक्ष्य 55 फ़ीसदी से ज्यादा वोट पाने का है.
पहले चरण में 8 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ये सीटें पश्चिमी यूपी में हैं, जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है.
कैसरगंज के चुनावी 'दंगल' में बृजभूषण सिंह कर पाएंगे पहलवानी या नए खिलाड़ी पर दांव
सपा-बसपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, दिया जीत का मंत्र