Kaiserganj Lok Sabha Seat: कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी किसी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. बीजेपी से बृजभूषण शरण के अलावा दो अन्य नामों पर भी चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Kaiserganj Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा हो रही है. बीजेपी-सपा और बसपा समेत अन्य दलों ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है तो कुछ सीटों पर अभी उम्मीदवारों के आने का इंतजार है. इन्हीं में से एक है यूपी की सबसे हॉट सीट कैसरगंज. कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी किसी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. बीजेपी से बृजभूषण शरण के नामों की चर्चा है.
बृजभूषण शरण् सिंह का दबदबा रहा है
बृजभूषण शरण सिंह पिछले छह दफा से सांसद रह चुके हैं. गोंडा, बलरामपुर के बाद कैसरगंज लोकसभा सीट से वह तीसरी बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे थे. इसमें साल 2009 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए तो मोदी लहर यानी 2014 और 2019 में बीजेपी से सांसद बने. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में पिछले दो वर्षों से जिले में बृजभूषण शरण सिंह की चर्चा लगातार होती रही है. हालांकि, सियासत में उनकी पकड़ कमजोर नहीं पड़ी.
तीन नामों पर हो रहा मंथन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैसरगंज लोकसभा सीट से तीन दावेदारों का नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा चुका है. इसमें वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा तरबगंज से विधायक प्रेमनारायण पांडेय और करनैलगंज से विधायक अजय सिंह का नाम शामिल है. इन तीनों नामों की चर्चा प्रदेश ही नहीं केंद्रीय स्तर पर भी हो रही है. हालांकि, इन तीन नामों के अलावा दो और नामों की चर्चा भी हो रही है.
सपा-बसपा ने भी नहीं खोले पत्ते
सबसे हॉट सीट कही जाने वाली कैसरगंज में बीजेपी ही नहीं बल्कि सपा और बसपा ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है बीजेपी कंडीडेट. चर्चा है कि बीजेपी से उम्मीदवार उतरने के बाद ही सपा और बसपा भी उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. सपा से पूर्व मंत्री पंडित सिंह के नाम की चर्चा है. कहा यह भी जा रहा है कि उनके भाई नरेंद्र सिंह को भी सपा उम्मीदवार बना सकती है. बसपा से भी कई नामों की चर्चा है.
यह भी पढ़ें : सपा-बसपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, ब्रजेश पाठक ने दिया '370' का मंत्र