PM Modi Cabinet List : पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिव राज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयंशकर और मनोहर लाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले पीएम मोदी ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की. इसमें पीएम मोदी ने मंत्री बनने जा रहे नेताओं को पांच मंत्र दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारने के निर्देश 
पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्री बनने वाले नवनिर्वाचित सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने आगामी सरकार के 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारने के स्‍पष्‍ट निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी संभावित मंत्रियों को समय पर काम पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने मंत्रियों को पांच मंत्र भी दिए. तो आइये जानते हैं पीएम मोदी ने क्‍या मंत्र दिए?.   


1. मीडिया के बीच सोच समझकर बोलें, किसी भी तरह की गलतबयानी न करें. किसी भी ब्रेकिंग न्यूज या लाइमलाइट के लिए कोई बयानबाजी न करें.


2. ईमानदारी-पीएम मोदी ने चाय पे चर्चा के दौरान कहा कि ईमानदारी उनके कामकाज में मूलमंत्र रहे और किसी भी तरह का कदाचार बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.


3. परिवारवाद-पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि विभागीय कामकाज में वो परिवार या किसी अन्य रिश्तेदारों को कोई जगह न दें, इशारा साफ था कि कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें


4. प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से कहा कि हफ्ते के सात दिनों में चार दिन दिल्ली में रहकर विभागीय कामकाज संभालें और बाकी तीन दिन क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहें. उनकी समस्याओं को सुनें और सुलझाएं. 


5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को 100 दिन के एजेंडे में जुट जाने को कहा. सबसे पहले पू्र्ण बजट के लिए विभागीय तैयारियों को प्राथमिकता देने को भी कहा है.


यह भी पढ़ें : कौन सा मंत्रालय पीएम मोदी किसी करीबी को भी नहीं देते, प्रधानमंत्री के पास रहते हैं ये विभाग


यह भी पढ़ें :  स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा समेत वो 20 कौन से नाम, जिनका मोदी सरकार के मंत्री पद से कटा पत्ता