Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज यूपी में आखिरी पड़ाव था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हुए. आज वो आगरा में राहुल गांधी के साथ चुनावी कदमताल करते दिखाई दिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर के बाद अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने की सहमति दी थी. अब आगरा में यात्रा के दौरान राहुल और अखिलेश ने एक मंच से लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.
7 साल पहले मशहूर हुई 'यूपी के दो लड़कों' की जोड़ी रविवार को आगरा में फिर एक साथ नजर आई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव का स्वागत किया. प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव के पहुंचने से बहुत खुशी का दिन है. अखिलेश यादव ने यात्रा को संबोधित करने के बाद राहुल और प्रियंका गांधी के साथ लाल जीप पर रोड शो भी किया. इससे पहले अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने 2017 में एक साथ मंच साझा किया था और यूपी विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ा था. सात साल बाद राहुल और अखिलेश एक साथ यूपी में किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए हैं.
अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज हमारे पास संविधान बचाने की चुनौती है. बाबा साहेब ने जो सपना देखा था उसे भाजपा ने उसे लूटने का काम किया है. आज सवाल किसानों को भविष्य का है. जो लोग किसानों का नारा देते थक नहीं रहे थे उनकी सरकार में किसानों की जान जा रही है. इन्हें कोई दुख नहीं है कि आठ सौ से ज्यादा किसानों की जान चली गई. अखिलेश ने कहा कि आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है. किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी. अपने भाषण में अखिलेश ने आगे कहा कि केवल भारत माता की जय बोलकर के नौजवानों को छला जा रहा है. ऐसी परिस्थितयों में सबसे ज्यादा भर्तियां होनी चाहिए लेकिन न रोजगार मिला न नौकरी मिली. कोई ऐसा पेपर नहीं हुआ जिसका पेपर लीक न हुआ हो. जानबूझकर पेपर लीक किया जा रहा है ताकि नौकरी न देनी पड़ी. आज पीडीए ही एनडीए को हराएगा.