Kannauj Lok Sabha Candidate: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज और बलिया लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में उतरेंगे. जबकि बलिया सीट से सनातन पांडेय को मैदान में उतारा गया है. तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं. इससे पहले अखिलेश यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव को मैदान में उतार चुके हैं, जो प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र हैं. वहीं बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है. मैनपुरी लोकसभा सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले संभावना जताई जा रही थी कि अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इसीलिए देरी हो रही है, लेकिन अब वहां की सियासी तस्वीर साफ हो गई है. कन्नौज लोकसभा सीट पर 2014 में डिंपल यादव चुनाव जीती थीं. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद डिंपल यादव ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ा. सहानुभूति लहर में उन्हें बड़ी जीत मिली थी. 


तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. सैफई इटावा के रहने वाले तेज प्रताप सिंह यादव रणवीर सिंह यादव और मृदुला यादव के पुत्र हैं. रणवीर सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के भाई थे. तेज प्रताप ने देहरादून के कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल औऱ नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने लीड्स यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया है. उनके बाबा रतन सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई थे. जबकि उनके नाना हरिओम यादव सिरसागंज और शिकोहाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे हैं. तेज प्रताप सिंह यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी राज लक्ष्मी यादव से हुई है.


और पढ़ें


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र बीजेपी में शामिल, कई दिग्गज नेताओं ने थामा कमल


Video: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर शादी में हमले का पूरा वीडियो सामने आया​