Samajwadi Party Candidate list: समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है.  इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों का नाम हैं. सपा की लिस्ट में मिर्जापुर से रमेश बिंद और सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बता दें कि पार्टी मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी बदलकर अब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद को मिर्ज़ापुर से टिकट दिया. इससे पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था.  रमेश बिंद का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया था. सपा ने पहले राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था लेकिन रमेश बिंद के बीजेपी छोड़ सपा में आने के बाद अब सपा ने रमेश बिंद को अपना उम्मीदवार बना दिया है. अब रमेश बिंद का मुक़ाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा. इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया.