Kaiserganj Lok Sabha SP Candidate : बीजेपी के बाद अब सपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है. सपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से भगत राम मिश्रा पर दांव लगाया है. सपा प्रत्‍याशी भगत राम मिश्रा कल यानी 3 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं भगत राम मिश्रा?
बहराइच के रहने वाले भगत राम मिश्रा पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई हैं. भगत राम मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी में थे. कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद भगत राम मिश्रा ने बीजेपी ज्‍वॉइन कर लिया था. लेकिन पिछले साल ही भगत राम मिश्रा ने बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए थे. अब सपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. 


सपा जिला अध्‍यक्ष ने किया विरोध 
गुरुवार को लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भगत राम मिश्रा के नाम का ऐलान किया. भगत राम मिश्रा कल शुक्रवार सुबह 11 बजे कैसरगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, गोंडा के सपा जिलाध्‍यक्ष अरशद हुसैन ने इसका विरोध किया है. अरशद हुसैन ने कहा कि गोंडा के रहने वाले लोगों को ही कैसरगंज से टिकट दिया जाना चाहिए था. वही अच्छा चुनाव लड़ पाएंगे. 


पत्‍नी पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष 
बता दें कि बहराइच के खुपेना गांव पयागपुर के रहने वाले 65 वर्षीय भगत राम मिश्रा की पत्नी भी श्रावस्ती जिले से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. भगत राम मिश्रा पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उनके पास लगभग ढाई हजार बीघा जमीन है. देवी पाटन मंडल के बड़े किसानों में उनकी गिनती होती है. बीते दिनों बहराइच गए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी भगत राम मिश्रा ने मुलाकात कर कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. 


यह भी पढ़ें : 'विवादों के पहलवान' बृजभूषण शरण सिंह की सियासी पारी का द एंड, BJP ने कैसे दी शह मात?