अखिलेश ने कांग्रेस को दिया फाइनल ऑफर, अड़ी रही कांग्रेस तो अकेले आगे बढ़ेगी समाजवादी पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2118484

अखिलेश ने कांग्रेस को दिया फाइनल ऑफर, अड़ी रही कांग्रेस तो अकेले आगे बढ़ेगी समाजवादी पार्टी

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों सीटों की साझेदारी को लेकर कांग्रेस को फाइनल ऑफर दे दिया है, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अभी भी अड़ी रही तो समाजवादी पार्टी अकेले आगे बढ़ेगी, 

Akhilesh Yadav Rahul Gandhi

समाजवादी पार्टी ने एक ओर सोमवार को 11 उम्मीदवारों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. साथ ही उसने कांग्रेस को फाइनल ऑफऱ भी दे दिया है. सपा ने यह संकेत भी दे दिया है कि अगर इन सीटों पर बात नहीं बनती है तो वो अकेले ही आगे बढ़ेगी. अखिलेश यादव और राहुल गांधी की मंगलवार को मुलाकात भी हो सकती है.

दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत संभव है. इस बैठक से यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला सुलझने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश ने कांग्रेस को 17 सीटें देने पर सहमति जताई है. अखिलेश यादव ने कहा है कि 17 से ज्यादा सीटें कांग्रेस मांगेगी तो गठबंधन नहीं करेंगे. कांग्रेस की परंपरागत अमेठी और रायबरेली सीट के अलावा वाराणसी सीट भी इस सूची में शामिल है.

सपा की दूसरी सूची जारी
सपा अब तक 27 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. सोमवार को उसने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें मुजफ्फरनगर से हरेद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य शाहजहांपुर से राकेश कश्यप,हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल और बहराइच से रमेश गौतम का नाम शामिल है. गोंडा से दिवंगत समाजवादी पार्टी नेता बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.

SP Lok Sabha Candidate LIST: सपा ने 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, गाजीपुर से गोंडा तक बांटे टिकट

संभल से शफीकुर्ररहमान बर्क,फिरोजबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, लखीमपुर खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, अकबरपुर से राजाराम पाल, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा,बस्ती राम प्रसाद चौधरी, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, गोरखपुर से काजल निषाद को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

Trending news