Lok Sabha Chunav Third Phase Nomination: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 10 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार यानी आज 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सीटों पर होगा चुनाव 
तीसरे चरण में जिन दस सीटों पर डाला जाएगा, उनमें 8 सामान्य और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ये लोकसभा सीटें मुरादाबाद, संभल, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं और बरेली सहित 12 में आती हैं. 


कब तक कर सकेंगे नामांकन
तीसरे चरम के लिए प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.  जबकि नतीजों की घोषणा एक साथ 4 जून को की जाएगी. 
 
तीसरे चरण में 1.89 करोड़ वोटर
तीसरे चरण में आने वाली 10 लोकसभा सीटें पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं.  इनमें से 1.01 करोड़ पुरुष और 87.48 लाख महिला वोटर हैं. इसके अलावा 752 थर्ड जेंडर हैं. निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केंद्र और 20415 पोलिंग बूथ हैं. 


आगरा- सपा से सुरेश चंद कदम चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेप से एसपी सिंह बघेल और बसपा से पूजा अमरोही चुनाव लड़ रही हैं. 

फतेहपुर सीकरी- बीजेपी ने यहां से राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है. सपा ने राम नाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. 

फिरोजाबाद-   सपा के अक्षय यादव चुनावी मैदान में हैं. बसपा ने यहां से सत्येंद्र जैन  को टिकट दिया है. 

मैनपुरी- बीजेपी ने यहां से जयवीर सिंह को उतारा है. सपा के टिकट पर डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. 

एटा -  सपा ने देवेंद्र शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी से यहां राजवीर सिंह चुनावी मैदान में हैं. 

बदायूं - बदायूं सीट से आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्‍य को टिकट दिया है. 

आंवला -   सपा से नीरज मौर्य चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से धर्मेंद्र कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं. 

बरेली -  सपा ने यहां से प्रवीन सिंह एरन को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी से छत्रपाल सिंह गंगवार चुनावी मैदान में हैं.