Lucknow: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की एक भी सीट का नाम नहीं था. यूपी में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इसके लिए कांग्रेस को 17 सीट आरक्षित हुई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल यूपी कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- कांग्रेस से गठबंधन की खबरों पर मायावती ने खोले पत्ते, लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने पर भी रखी बात


खबर विस्तार से
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल यूपी कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है. इस बैठक में यूपी के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है. खबर है कि कांग्रेस रायबरेली और अमेठी से भी कल ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस की पहली सूची में राहुल गांधी का वायनाड के घोषित किया गया. इसके बाद अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस हो गए हैं. खबर है कि कल होने वाली इस बैठक उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है. 


कल होगा अहम दिन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. प्रियंका गांधी भी रायबरेली से अपने चुनावी सफर की शुरूआत कर सकती हैं. इन दोनों नामों के अलावा वाराणसी से अजय राय का नाम तय माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को भी पार्टी मौका दे सकती है. बांसगांव से सदल प्रसाद के नाम पर भी कल मुहर लग सकती है. 


ये खबर भी पढ़ें- BSP Lok Sabha Candidate First List 2024: बसपा ने पहली लिस्ट में खेला ब्राह्मण-मुस्लिम कार्ड, लोकसभा चुनाव में दिखेगी मायावती की सोशल इंजीनियरिंग


ये नाम भी चर्चाओं में 
सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी में कल होने वाली कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में अमरोहा से दानिश अली या शहनवाज़ के नाम पर चर्चा होगी. टिकट के मामले में झांसी से प्रदीप जैन आदित्य के नाम पर मुहर लग सकती है. देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह ताल ठोक सकते हैं. कल होने वाली बैठक इन सभी नामों के लिए अहम होने वाली है.......