Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव को पूरी जानकारी दे दी है. चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए जाएंगे. 13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान किए जाएंगे. आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा. चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई को आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024 Date: लखनऊ, रायबरेली,अमेठी समेत 14 सीटों पर पांचवे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय


 


उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. सीटों के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. आइए जानते हैं कि चौथे चरण में कब और कितने सीटों पर वोट डाले गए थे. साथ ही 2019 में चौथे चरण में कहां-कहां मतदान हुआ था. तीसरे चरण के लिए यूपी में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हुए थे. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान किया गया था. प्रदेश में चौथे चरण के लिए सोमवार 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिए वोट डाले गए.  


यूपी-13 सीटों पर मतदान
कुल मतदान: 53. 12


13 सीटों पर इतने वोट डाले गए. देखें सूची


शहर नगर प्रतिशत
कानपुर नगर 48.18
अकबरपुर 49.34
कन्नौज 55.24
जालौन 53.37
हरदोई 47.56
उन्नाव 46.35
फर्रुखाबाद 53.78
मिश्रिख 51.45
इटावा 50.51
झांसी 57.02
हमीरपुर 54.61

2019 में कैसे थे नतीजे?
23 मई 2019 को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं. इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी. यूपी में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को 64 सीटें मिलीं थीं. वहीं सपा-बसपा ने साथ चुनाव लड़ा और उनके अलायंस को 15 सीटें मिलीं. इसमें 5 सपा और 10 बीएसपी की रहीं. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हार गई थी. कांग्रेस के पास सिर्फ रायबरेली ही बचा पाई थी.