UP MLC Elections Dates: यूपी में विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा मुकाबला
UP MLC Elections 2024 Dates: यूपी में विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव के पहले एक और बड़ा सियासी मुकाबला देखने को मिलेगा.
UP MLC Elections 2024: यूपी में विधानपरिषद की 13 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के पहले एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-भाजपा जोर लगाएंगी तो वहीं विधान परिषद के लिए दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर होगी. पांच मई को यूपी विधानपरिषद की 13 सीटें खाली हो रही है, ऐसे में केंद्र के साथ-साथ अपने एमएलसी बनाने के लिए भी सियासी जोड़ घटाना शुरू हो गया है. विधानपरिषद की चुनाव प्रक्रिया 4 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 13 सदस्यों, जिनका कार्यकाल दिनांक 05 मई, 2024 को समाप्त हो रहा है. सदस्यों के कार्यकाल समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों की पूर्ति के लिए विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2024 कराए जाने हेतु कार्यक्रम तय किया गया है. इनमें से विधान परिषद की 13 सीटों पर भाजपा जीत की तैयारी कर रही है. इसमें से 9 एमएलसी सीटों को बीजेपी आसानी से जिता देगी. जबकि बाकी जीतने के लिए सहयोगी दलों और अन्य वोटों के सहारे फायदा उठाने की कोशिश करेगी. राज्यसभा के एक प्रत्याशी को जिताने के लिए 37 विधायक और विधान परिषद के एक प्रत्याशी को जीत पाने के लिए 29 विधायकों के वोट की जरूरत है.
(1) नामांकन की अधिसूचना का दिनांक- 4 मार्च, 2024 (सोमवार)
(2) नामांकन प्रारंभ होने की तारीख- 11 मार्च 2024 (सोमवार)
(3) नामों की जांच की तारीख: 12 मार्च 2024 (मंगलवार)
(4) नाम वापसी की तारीख: 14 मार्च 2024 (बृहस्पतिवार)
(5) मतदान का दिनांक: 21 मार्च 2024 (बृहस्पतिवार)
(6) मतदान का समय- पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक
(7) मतगणना की तारीख: 21 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) सायं 5.00 बजे से
(8) चुनाव परिणाम की तारीख- 23 मार्च, 2024 (शनिवार)
आपको बता दें कि मई के महीने में विधानपरिषद में जो सीटें खाली हो रही है. इनमें bjp के पास 10 अपना दल के पास एक वहीं सपा और बसपा के पास एक- एक सीट है. इन्हीं सीटों पर मई में चुनाव होने वाला है. जिन नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें से भाजपा के यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्या सागर सोनकर, सरोजनी अग्रवाल, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, महेंद्र कुमार सिंह, मोहसिन रजा, निर्मला पासवान शामिल हैं, अपना दल एस से आशीष पटेल, सपा से नरेश चंद्र उत्तम और बसपा के भीमराव आंबेडकर सहित इन सभी नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहे है.
यह भी पढ़ें-
पूर्वांचल की तकदीर बदलेगा बनास डेयरी प्लांट, देश के सबसे बड़ी दुग्ध संयंत्र का बनारस में पीएम मोदी ने किया आगाज
दानिश अली से लेकर राजबब्बर तक, कांग्रेस को मिली 17 लोकसभा सीटों पर इन नामों की चर्चा