यूपी में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने पर लगी रोक, सभी जिलाधिकारियों को EC का निर्देश
Advertisement

यूपी में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने पर लगी रोक, सभी जिलाधिकारियों को EC का निर्देश

 यूपी में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने पर लगी रोक, सभी जिलाधिकारियों को EC का निर्देश

election Commission

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो विकास कार्यों के लिए आगे और फंड जारी न करें. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सांसद और विधायक निधि को लेकर भी यही आदेश दिया गया है. चुनाव आयोग के आदेश का हर हाल में पालन करने को कहा गया है. 

यूपी में सांसद और विधायकों को उनके संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में विकास योजना के लिए कोई नया फंड रिलीज नहीं होगा. चार जून को लोकसभा चुनाव के मतदान तक लागू आचार संहिता तक ये प्रतिबंध रहेगा. नवदीप रिणवा ने भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार ही ये फरमान जारी किया है. लोकसभा चुनाव के अलावा यूपी में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी हो रहे हैं. चुनाव आचार संहिता के तहत तमाम तरह की बंदिशें लागू की गई हैं. जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कराने को कहा गया है.  16 मार्च से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के साथ ददरौल शाहजहांपुर, लखनऊ पूर्व, गैसडी बलरामपुर और दुद्धी सोनभद्र में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है

Trending news