Lok Sabha Election 2024: कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी?, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बढ़ा दिया यूपी का सियासी पारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2123754

Lok Sabha Election 2024: कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी?, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बढ़ा दिया यूपी का सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024: सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद गुरुवार को टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को निशाने पर लिया. 

Lalitesh Pati Tripathi

राजेश मिश्र/मीरजापुर : यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी की सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई. इस बीच टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने यूपी की मीरजापुर सीट से चुनाव लड़ने की भी इच्‍छा जाहिर कर दी. माना जा रहा है कि सपा मीरजापुर लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्‍याशी को उम्‍मीदवार घोषित कर सकती है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.  

सपा से मुलाकात के बाद बढ़ा दिया सियासी पारा 
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद गुरुवार को टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मीरजापुर मेरा घर है, यहीं का मैं मतदाता हूं, यहां तो मुझे आना ही है. लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है, अभी हमारी सीट की बात नहीं हुई है जब हम मिले थे, तब कांग्रेस का गठबंधन तय नहीं हुआ था. अखिलेश यादव से जो बात हुई है उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि पहले कांग्रेस बड़ी पार्टी है उनको सीट दे देता हूं इसके बाद जो अन्य सहयोगी दल है उनके साथ बैठकर सीट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद ही तय होगा कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं. 

कौन है ललितेश पति त्रिपाठी?
बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी मीरजापुर के मड़िहान से 2012 में विधायक रह चुके हैं. 2014 में कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया था. संभावना है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीरजापुर जनपद से हो सकते हैं, इस को लेकर टीएमसी नेता ने कहा कि जिले की जनता का हम पर हमेशा प्रेम रहा है, उनकी इच्छा है हमारी भी इच्छा है यहां से चुनाव लड़े. 

2024 लोकसभा चुनाव कई मायने में महत्‍वपूर्ण 
टीएमसी नेता ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, यह सब समझ रहे हैं. 2024 में कैसे देश में हम लोग बदलाव लाएं, कैसे देश की दिशा बदली जाए, उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का ज्यादा से ज्यादा सांसद जीते यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. गठबंधन जहां से चुनाव लड़ाएगा वहीं से लड़ेंगे.

अनुप्रिया पटेल पर साधा निशाना 
मीरजापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर हमला बोलते हुए ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि 10 साल से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनी हैं. अगर मीरजापुर के लोगों से पूछा जाए अनुप्रिया पटेल का मंत्रालय कौन सा है, तो हो सकता है 80 फीसदी लोग उनका मंत्रालय भी न बता पाएं, क्योंकि इस जिले में अपने मंत्रालय से उन्‍होंने कोई काम नहीं कराया. 

कमलापति त्रिपाठी की चौथी पीढ़ी 
पूर्व सीएम, रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी के चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जो औरंगाबाद हाउस में रहते हैं. एक समय था जब यहां पर यूपी, बिहार और दिल्ली तक के नेताओं का जमावड़ा लगता था. कांग्रेस में रहे ललितेश पति अब टीएमसी में शामिल हैं. यूपी में कांग्रेस और सपा में गठबंधन हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा टीएमसी को यूपी में कितनी सीटें सपा देगी और ललितेश पति त्रिपाठी कहां से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के गढ़ में स्‍मृति ईरानी ने बनाया आलीशान घर, धूम धड़ाके के साथ 25 हजार लोगों को कराया भोज
 

 

Trending news