Ghazipur News: कौन हैं पारसनाथ राय?, BJP ने मुख्तार अंसारी के गढ़ में मनोज सिन्हा के करीबी को क्यों दिया टिकट
Ghazipur Loksabha Seat: इलाहाबाद, फूलपुर, बलिया, कौशांबी, मछलीशहर, मैनपुरी और गाजीपुर लोकसभा सीट शामिल है. गाजीपुर से बीजेपी ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाया है.
Ghazipur Loksabha Seat: बीजेपी ने बुधवार को 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. इसमें इलाहाबाद, फूलपुर, बलिया, कौशांबी, मछलीशहर, मैनपुरी और गाजीपुर लोकसभा सीट शामिल है. गाजीपुर से बीजेपी ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने इस सीट पर मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. तो आइये जानते हैं कौन हैं पारसनाथ राय?.
मनोज सिन्हा के करीबी हैं पारसनाथ राय
जानकारी के मुताबिक, पारसनाथ राय, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं. पारसनाथ राय गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां विधानसभा के सिखड़ी गांव के रहने वाले हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही वह मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी हैं.
अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में पारस नाथ राय ने कहा कि एक बार मार्केटिंग के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुआ हूं. इसके अलावा अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा हूं. प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पारस नाथ राय ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. पारस नाथ राय ने कहा कि सपा प्रत्यशी अफजाल अंसारी से कोई चुनौती नहीं है.
यह भी पढ़ें : UP BJP Candidate List: बीजेपी की 10वीं लिस्ट आई, बलिया से चंद्रशेखर के बेटे को मिला टिकट