लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नदी में केजीएमयू (KGMU) से नर्सिंग कर रही 20 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक छात्रा के शव की शिनाख्त परिजनों ने भी कर ली है. फिलहाल छात्रा ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. इन तमाम मुद्दों पर पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिमी लखनऊ के डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि आज यानी कि शुक्रवार की सुबह केजीएमयू में नर्सिंग कर रही छात्रा शिवाली श्रीवास्तव के परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. जहां उसका शव हजरतगंज के पास गोमती नदी के किनारे बरामद हुआ. 


मदद के नाम पर लूटी झूठी वाहवाही, लाखों का चेक दिया, खाते में निकले सिर्फ 1925 रुपये 


पश्चिमी लखनऊ के डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक छात्रा के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. संबंधित थाने की पुलिस मामले में कई जगह लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि छात्रा घर से कब निकली और कहां गई सहित अन्य बिंदूओं की हम जांच कर रहे हैं. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी की छात्रा  की मौत कैसे हुई.


Watch Live TV-