कोविड संक्रमण को लेकर रेलवे भी तैयारियां कर रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM ने ZEE उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से खास बातचीत करते हुए रेलवे की तैयारियों के बारे में बताया.
Trending Photos
लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको फैलने से रोकने लिए सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. कोविड संक्रमण को लेकर रेलवे भी तैयारियां कर रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM ने ZEE उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से खास बातचीत करते हुए रेलवे की तैयारियों के बारे में बताया.
कोरोना को लेकर पर्याप्त तैयारियां
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM ने बताया कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए रेलवे ने पर्याप्त तैयारी कर ली है. सभी ट्रेनों में सैनिटाइजर और कोरोना संबंधी बचाव के लिए इंतजाम किए गए हैं.
स्टेशनों पर भीड़ को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के अनुसार ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की खबरों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ सामान्य है. ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध है, यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मौजूदा समय में मुंबई के लिए 16 और हावड़ा के लिए छह ट्रेनों का संचालन जारी है.
नहीं रोंकी जाएंगी ट्रेन
ट्रेनों के रोकने के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकार की कोई योजना नहीं है. ट्रेनों का संचालन पहले की ही भांति जारी रहेगा. ट्रेनों में अगर भीड़ होती है तो उससे निपटने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में यात्रा करने के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है. सभी यात्रियों के आधार और मोबाइल नंबर राज्य सरकार से शेयर किए जा रहे हैं.
WATCH LIVE TV