विशाल सिंह/लखनऊ: नगर निकायों (Civic bodies) में भी अब अधिशासी अधिकारियों के अलावा समूह ख और ग संवर्ग के सभी कर्मचारियों के तबादले (Transfer) मेरिट के आधार पर किए जाएंगे. ये तबादले ऑनलाइन (Online ) किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन


अधिकारियों को निर्देश जारी
इन तबादलों में गंभीर और असाध्य रोग से पीड़ित कर्मचारियों को वरीयता मिलेगी. इस संबंध में नगर विकास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं.


‘की परफारमेंस इंडेक्स’(KPI) तय
इसके लिए सभी कार्मिकों की 100 अंकों की ‘की परफारमेंस इंडेक्स’(KPI) तय कर दी गई है. जबकि स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी निकायों से नई प्रक्रिया के बारे में सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद इस व्यवस्था को आगामी सत्र से लागू किया जाएगा.


इनको मिलेगा लाभ
इस नई व्यवस्था के तहत अधिशासी अधिकारियों के अलावा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, सफाई और खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, सहायक लेखाकार, लेखाकार, सहायक लेखाधिकारी, अवर अभियंता (सिविल), मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और जोनल सेनेटरी अधिकारी संवर्ग का तबादला किया जाएगा.


गंभीर और असाध्य रोग से पीड़ित कर्मचारियों को वरीयता
असाध्य और गंभीर बीमारी जैसे एचआईवी (HIV), एड्स, किडनी, लीवर फेल्योर, हिमोफीलिया और लकवा से पीड़ित कर्मियों को वरीयता दी जाएगी. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विशेष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र पाने वालों को भी वरीयता मिलेगी.


22 जनवरी को बचे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका, नोएडा में भी तैयारियां तेज


WATCH LIVE TV