यूपी के इस जिले में 23 सरकारी शिक्षकों को नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ! बर्खास्तगी की लटकी तलवार
UP News: 23 शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहराया है. BSA ने पत्र जारी कर कहा कि जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी. सभी से 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Hardoi News (आशीष द्विवेदी): हरदोई में परिषदीय विद्यालयों में काफी लंबे समय से गायब चल रहे 23 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नौकरी खतरे में है. इनकी बर्खास्तगी को लेकर एक्शन शुरू हो गया है. उन्हें अंतिम नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया है. 15 दिन में जवाब न देने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. स्पष्टीकरण न देने पर सभी को बर्खास्त कर दिया जाएगा.
तीन साल से गैरहाजिर 23 टीचर
इन लोगों ने न तो छुट्टी ली और न ही नौकरी छोड़ने की कोई सूचना विभाग को दी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने गैर हाजिर शिक्षक शिक्षिकाओं के बारे में जानकारी जुटाई तो पूरी बात सामने आई. अब इन सभी को नोटिस जारी की गई है. बेसिक शिक्षा विभाग के अलग-अलग विकास खंडों के 23 प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 23 अध्यापक और अध्यापिकाएं तीन साल से अधिक समय से गैरहाजिर हैं. बीएसए की ओर से दो बार सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है.
टड़ियावां से संडीला तक कई टीचर
बीएसए की विकासखंड भरावन के प्राथमिक विद्यालय कटकी की निहारिका सिंह, टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के ललित कांत, प्राथमिक विद्यालय साखिन के पुनीत बाबू, प्राथमिक विद्यालय महुआचाचर की पूनम, बावन के प्राथमिक विद्यालय लखवा की स्वाती ओमर, संडीला के जूनियर हाईस्कूल जवर के सुशील कुमार, भरावन के प्राथमिक विद्यालय भटपुर की शिप्रा श्रीवास्तव का नाम है.
ये शिक्षक भी गैरहाजिर
वहीं, शाहाबाद के प्राथमिक विद्यालय कौहरियापुरवा के अरुण कुमार सिंह, बावन के प्राथमिक विद्यालय कोडरा की सुमनपाल, हरियावां के प्राथमिक विद्यालय गोपामऊ के सुक्ष्मा सिंह, कोथावां के प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के प्रीतम सिंह को नोटिस जारी किया गया. इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय ढकियाकला के मो. जिलानी, प्राथमिक विद्यालय नेवादा गढ़ी के संतोष कुमार गैरहाजिर चल रहे हैं.
इनको भी मिला नोटिस
बेंहदर के प्राथमिक विद्यालय झब्बू खेड़ा के गगनदीप सिंह, टोडरपुर के प्राथमिक विद्यालय पलियादेव के मनोज कुमार अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय सेमरावां सुनील कुमार, कछौना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कछौना की शिखा श्रीवास्तव, पिहानी के प्राथमिक विद्यालय अमिरता की प्रीति यादव, टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय डगरहा की स्वाती रचना गौतम को भी नोटिस जारी किया गया है.
स्पष्टीकरण नहीं दिया तो जाएगी नौकरी
भरावन के जूनियर हाईस्कूल छावन की रोली दयाल, टोडरपुर के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर मिश्र के आशीष वर्मा और भरावन की प्राथमिक विद्यालय बेरवा की प्रीती यादव को अंतिम नोटिस जारी किया गया है।बता दें कि नोटिस में कहा गया है कि अगर 15 दिन के अंदर शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से अपना पक्ष नहीं रखा गया, तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें - कौन हैं बेदाग छवि वाले IAS दीपक कुमार?, सीएम योगी ने शिक्षा विभाग में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - UP IAS Transfer List: नए साल में सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !