प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021 में 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य है
Trending Photos
लखनऊ: प्रदेश में रविवार 4 जुलाई को एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल झांसी जिले में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में इस मौके पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी जिलों के प्रभारी मंत्रिगण अपने-अपने जनपद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
2021 में 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021 में 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य है. इसके अन्तर्गत 25 करोड़ पौधे 4 जुलाई को तथा बाकी 05 करोड़ पौधों को जुलाई में वर्षा के अनुसार रोपित किया जाना लक्षित है. प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
यह अधिकारीगण 04 जुलाई को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम हेतु जनपद में पौधरोपण कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करेंगे. कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा. साल 2017 में प्रदेश सरकार ने प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के एक सुनिश्चित अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
वृक्षारोपण के इस अभियान को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वर्ष 2017-18 में 5.71 करोड़ तथा वर्ष 2018-19 में 11.77 करोड़ पौधे रोपित किए गए. वर्ष 2019-20 में 22.59 करोड़ पौधों का रोपण किया गया. वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद 25.87 करोड़ पौधे रोपित किए गए.
वर्तमान वर्ष 2021-22 में 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. नागरिकों एवं किसानों ने वृक्षारोपण अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए इसी अवधि में 05 करोड़ पौधे रोपित किए हैं. इस प्रकार वर्तमान सरकार के प्रयासों से प्रदेश में 100 करोड़ पौधों का रोपण सम्भव हो रहा है.
WATCH LIVE TV