अपना ख्याल रखना... व्हाट्सएप पर 37 सेकेंड की वीडियो कॉल और लखनऊ में अकाउंटेंट ने छोड़ दी दुनिया
Lucknow News: लखनऊ में पेशे से अकाउंटेंट एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाने से दुखी थी, आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात भी की थी.
Lucknow News: लखनऊ में एक 28 वर्षीय युवक अपने कमरे में खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. हालांकि उसने मौत के फंदे पर झूलने से पहले अपनी प्रेमिका को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था. "अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं अपना ख्याल रखना."
डेयर फैक्ट्री में अकाउंटेंट था युवक
28 वर्षीय युवक डेयरी फैक्ट्री में अकांटेंट के पद पर काम करता था. वह लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रूदही गांव में रह रहा था और मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला था. बीते 14 दिसंबर को उसकी प्रेमिकी की शादी हो गई थी जिसके बाद से वह बहुत दुखी था, बताया जा रहा है कि इसी के चलते युवक ने खुदखुशी कर ली.
मरने से पहले 37 सेकंड का वीडियो कॉल
घटना रात साढ़े दस बजे की है. युवक ने फांसी लगाने से पहले अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर 37 सेकंड तक बात भी की थी. उसने इस वीडियो कॉल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया था. इसके बाद उसने प्रेमिका को व्हाट्सएप पर मैसेज किया. जिसमें लिखा था, "अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं अपना ख्याल रखना."
माता-पिता के लिए लिख छोड़ा नोट
खुद को फांसी लगाने से पहले युवक ने कंप्यूटर पर सुसाइड नोट भी लिखा और उसका प्रिंटआउट छोडा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना माना जाए. इस नोट में उसने अपने रुपये और संपत्ति अपने माता-पिता को देने की बात लिखी थी.
गेमिंग साइट पर हुआ था प्रेम
जानकारी के मुताबिक युवक की मुलाकात लड़की से गेमिंग साइट पर हुई थी, वह महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली थी. दोनों में शादी के लिए सहमति भी बन गई थी लेकिन किसी तरह से लड़की घरवालों को पता लग गया और उन्होंने बीते 14 दिसंबर को लड़की की शादी करा दी. जिससे बाद से युवक तनाव में था.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: दूसरा विवाह होते ही जिंदा हो गई पहली पत्नी, नई दुल्हन को घर से भगाना पड़ा, कहानी सुन पुलिस भी चकराई
Watch Video: दबंगों की बीच मारपीट में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, लखनऊ से वीडियो वायरल