Lucknow News : LDA बिना नक्शा पास कराने वाले 14 इंजीनियरों पर करेगा कार्रवाई , कमिश्नर रोशन जैकब को भेजी गई रिपोर्ट .
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे भष्ट्र इंजीनियरों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में कार्रवाई तेज हो गई है. बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने वाले विभाग के 14 इंजीनियरों पर कार्रवाई की जाएगी. एलडीए की तरफ से कमिश्नर डॉ रोशन जैकब को रिपोर्ट दी गई है. इसके अलावा दो को सस्पेंड किया गया है. कोर्ट ने 27 मई से पहले मामले को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने मांगे जिम्मेदार अफसरों के नाम
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने एलडीए की ओर से स्वीकार किया गया है कि एक अपार्टमेंट व एक अवैध होटल के ध्वस्तीकरण सम्बंधी फ़ाइल गायब हो गई है. इस पर कोर्ट ने उक्त अवर अभियंता समेत सभी जिम्मेदार अफसरों के नाम मांगे हैं जिन्हें ध्वस्तीकरण आदेश पर अमल कराना था . न्यायालय ने मामले को 27 मई से पहले केस के तौर पर सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.