Ayodhya Ram Mandir: दस दिन के भीतर ही रामलला को चढ़ावे में मिले 12 करोड़, ऑनलाइन भी भक्तों ने खूब धन किए अर्पित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2092333

Ayodhya Ram Mandir: दस दिन के भीतर ही रामलला को चढ़ावे में मिले 12 करोड़, ऑनलाइन भी भक्तों ने खूब धन किए अर्पित

Ayodhya Ram Mandir: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से राममंदिर में दान दिए जा रहा हैं. जब से राममंदिर आम भक्तों के लिए खोला गया है. तब से अब तक अपने रामलला के चढ़ावे में भक्त कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

Ram Mandir

अयोध्या: रामलला के दरबार में रामभक्त दिल खोलकर दान अर्पित कर रहे हैं. चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन भक्त दोनों ही माध्यम से दान दिए जा रहे हैं. राममंदिर 23 जनवरी को जब से आमजन के लिए खोला गया है, वहां भक्तों का तातां लगा हुआ है. रामलला को पिछले दस दिन में भक्तों ने करीब 12 करोड़ का दान दिया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को भव्य समारोह का आयोजन हुआ जिसमें पहुंचे पूरे भाव से आठ हजार मेहमानों ने निधि अपना समर्पण दिया जिससे दान की धनराशि 22 जनवरी को ही 17 करोड़ हो चुका था. 

रामलला के दर्शन करेंगे एनडीए विधायक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के सभी विधायक आने वाले 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगे और  इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व समर्थक दलों के विधायक भी उपस्थित रहने वाले हैं. सीएम योगी ने इससे पहले एक फरवरी को कैबिनेट के साथ श्रीराम के दर्शन करने की घोषणा की. 

बसंत पंचमी को पहला उत्सव
नवनिर्मित भव्य राममंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका को फिलहाल तैयार कर लिया गया है. पहले उत्सव के रूप में नए मंदिर में 14 फरवरी को होने वाले पर्व बसंत पंचमी को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. माता सरस्वती की इसी पूजा की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. सालभर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व राममंदिर में मनाए जाएंगे.

और पढ़ें- Lucknow News: हमसफर डीलर्स व उसकी सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई, 25 शहरों में रेड 

Trending news