लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से महिला सशक्तीकरण का एक और प्रयास शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज फंड ट्रांसफर के साथ ही स्वरोजगार से जुड़ीं महिलाओं से वर्चुअल संवाद भी करेंगे.  40 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब साढ़े चार लाख महिलाएं संगठित होकर स्वरोजगार की तरफ पहला कदम बढ़ाएंगी. ये कार्यक्रम ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी देंगे स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन धनराशि 
यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों को सीएम ऑनलाइन धनराशि वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया जाएगा.


40 हजार समूहों के खाते में प्रत्येक के खाते में 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे
राज्य के विभिन्न जिलों में बैंकिंग सखी, पीडीएस दुकानों का संचालन, बिजली बिल वसूली तथा सामुदायिक शौचालय के संचालन में लगी महिलाओं से मुख्यमंत्री का यह संवाद करेंगे. बताया जा रहा है कि 40 हजार समूहों के खाते में रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रत्येक के खाते में 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे.


इतनी धनराशि दी जाएगी


इन स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड मुख्यमंत्री द्वारा 40,000 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड (15,000 रुपए प्रति समूह) और 2,606 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेण्ट फण्ड (1.10 लाख रुपए प्रति समूह) कुल 88.66 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.


इंटरनेट पर वीडियो देखकर लेते थे अवैध हथियार और कंट्री मेड बुलेट बनाने की ट्रेनिंग, ऐसे पकड़े गए गैंग के लोग


उन्नाव की महिलाओं को देंगे चेक
इसके अलावा, वे अनुपूरक पुष्टाहार एवं उत्पादन और आपूर्ति के सापेक्ष जनपद फतेहपुर एवं उन्नाव की महिलाओं चेक प्रदान करेंगे. इसके अलावा एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा प्रति इकाई 45.60 लाख रुपये का चेक सीएम योगी द्वारा दिया जाएगा.


तीन महीने बाद कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फंड मिलेगा
जिन 40 हजार समहों को रिवाल्विंग फंड शुक्रवार को दिया जाएगा उन समूहों को तीन महीने बाद कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फंड मिलेगा. तब तक ये महिलाएं समूह की गतिविधियां, बैंक खाते का संचालन और लेन-देन की प्रक्रिया में दक्ष हो जाएंगी.


ग्राम्य विकास विभाग द्वारा शाम को आयोजित होने वाले उ.प्र. आजीविका मिशन के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.


कहीं बिना डॉक्टर तो कहीं बिना रजिस्ट्रेशन चलते मिले हॉस्पिटल, 8 पर चला जिला प्रशासन का डंडा


इस छोटे से पपी पर मछलियों ने कर दी ‘किस’ की बौछार, वीडियो देख बन जाएगा दिन


WATCH LIVE TV