कहीं बिना डॉक्टर तो कहीं बिना रजिस्ट्रेशन चलते मिले हॉस्पिटल, 8 पर चला जिला प्रशासन का डंडा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand953426

कहीं बिना डॉक्टर तो कहीं बिना रजिस्ट्रेशन चलते मिले हॉस्पिटल, 8 पर चला जिला प्रशासन का डंडा

कुछ अस्पताल तो ट्रामा सेंटर लिखकर गंभीर पेशेंट का इलाज करने का दावा कर रहे हैं. लेकिन सही मायने में उनके पास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है. डीएम के निर्देश पर अस्पतालों पर छापेमारी

कहीं बिना डॉक्टर तो कहीं बिना रजिस्ट्रेशन चलते मिले हॉस्पिटल, 8 पर चला जिला प्रशासन का डंडा

प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जिले में मानकों को ठेंगा दिखाकर या फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. डीएम के निर्देश पर पूरे जिले में एक दर्जन से अधिक अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन ने छापेमारी की है. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों को सील कर दिया गया है. अन्य को नोटिस जारी किया गया है.

इंटरनेट पर वीडियो देखकर लेते थे अवैध हथियार और कंट्री मेड बुलेट बनाने की ट्रेनिंग, ऐसे पकड़े गए गैंग के लोग

बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस चल रहे अस्पताल
बता दें कि, जिले भर में ऐसे अस्पतालों का जाल फैला हुआ है जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. किसी अस्पताल के पास डॉक्टर नहीं है तो किसी के पास लाइसेंस तक नहीं. कुछ अस्पताल तो ट्रामा सेंटर लिखकर गंभीर पेशेंट का इलाज करने का दावा कर रहे हैं. लेकिन सही मायने में उनके पास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है. ऐसे तथाकथित अस्पताल और ट्रामा सेंटर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उनसे धनराशि भी ऐंठते हैं. 

मुजफ्फरनगर में बारिश का कहर: घर में सो रहे लोगों पर काल बनकर गिरी कच्चे मकान की छत, तीन की मौत

डीएम के निर्देश पर अस्पतालों पर छापेमारी 
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद फिरोजाबाद शहर के साथ-साथ शिकोहाबाद, जसराना और टूण्डला, सिरसागंज के 15 अस्पतालों पर संबंधित एसडीएम,नगर मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा छपेमारी की गई. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अफसर डॉ श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 15 अस्पतालों में छापेमारी की गई जिनमें से आठ को सील कर दिया गया है और अन्य को नोटिस जारी किया गया है. उनका जबाब आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों के पास न कोई लाइसेंस था और ना ही कोई डॉक्टर वहां मौजूद मिला.

इस छोटे से पपी पर मछलियों ने कर दी ‘किस’ की बौछार, वीडियो देख बन जाएगा दिन

WATCH LIVE TV

Trending news