आजादी के रंग में डूबा उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने विधानभवन प्रांगण में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand965142

आजादी के रंग में डूबा उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने विधानभवन प्रांगण में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर देश समेत उत्तर प्रदेश में भी सभी सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया. लखनऊ शहर का हर मेन मार्केट और हर प्रतिष्ठान तिरंगा की रोशनी में नहाया दिखा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. 

सोशल मीडिया साभार

लखनऊ: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का उत्साह हर तरफ है. इस मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित सभी दलों के नेताओं ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. 

विधानभवन प्रांगण में करेंगे ध्वाजारोहण 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने क्रांतिकारियों को याद किया.

 

इससे पहले सीएम ने ट्वीटर पर लिखा, मॉं भारती की स्वतंत्रता हेतु ग्राम, नगर व वन सहित देश के कोने-कोने में अंग्रेजों का प्रतिकार हुआ। आइए, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व को अपनी अदम्य वीरता से चकित करने वाले सभी क्रांतिकारियों को नमन कर 'आजादी का अमृत महोत्सव' को सार्थकता प्रदान करें। जय हिंद-जय भारत!

 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर देश समेत उत्तर प्रदेश में भी सभी सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया. लखनऊ शहर का हर मेन मार्केट और हर प्रतिष्ठान तिरंगा की रोशनी में नहाया दिखा.

 

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा
देश के बंटवारे के विस्थापितों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन से राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत होगी. सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिलेगी.

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की. प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी के सुझावों एवं बचावों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है.

 
WATCH LIVE TV

Trending news