`मिशन यूपी 2022` के लिए CM योगी का कार्यकर्ताओं को मंत्र- ध्यान रहे विरोधी हमसे ज्यादा तेज होंगे
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को हमें दूर करना होगा. याद रखिये कोरोना काल में ये चेहरे कहीं नहीं दिखाई दिए. सभी अपने अपने स्तर पर सिर्फ भ्रम और नकारात्मकता पैदा कर रहे थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को लखनऊ मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक के समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये समान्य चुनाव नहीं था. इतने शांतिपूर्ण तरीके से ये चुनाव सम्पन्न हुए कि इसकी तारीफ जनमानस कर रहा है.
पंचायत चुनाव में पार्टी संगठन की शक्ति दिखी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक मजबूत संगठनात्मक क्षमता का परिचय दिया. लगभग 7 लाख ग्राम पंचायत सदस्य, 70 हजार से ज्यादा अन्य प्रतिनिधि और 3 हजार से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य चुने गए. इसमें कोई सिंबल नहीं था. यह एक धरोहर है. इसे साथ जोड़ना होगा, निरंतरता देनी होगी. ये चुनाव आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और विकसित पंचायत के विजन को पूरा करेंगे.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग
उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए इसके प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि करीब 16 महीने से मानवता एक महामारी से जूझ रही है. मार्च 2020 में जब पहला केस आया तो हमारे पास टेस्टिंग की क्षमता नहीं थी. जबकि आज हम 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने 6 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए हैं.
उत्तर प्रदेश कोरोना नियंत्रण में एक मॉडल है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर पैकेज, विकलांग, दिव्यांग पेंशन, मुफ्त खाद्यान्न वितरण काफी लाभकारी साबित हुआ. भारत सरकार के पैकेज से हमने अप्रवासी कामगारों को यहीं पर कार्य के अवसर दिए. लिहाजा कोरोना की दूसरी लहर में उनका पलायन नहीं हुआ. कोरोना काल में सरकार और संगठन के साथ संवाद बनाकर जो कार्य हुए, उत्तर प्रदेश जैसा बड़ी आबादी वाला राज्य एक मॉडल प्रस्तुत करने में सफल हुआ.
हर बूथ पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम कराना होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोग विधानसभा चुनाव 2022 के मुहाने पर खड़े हैं. विपक्षियों व विरोधियों के लिए यहां एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है. उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न योजना से एक बार मे 15 करोड़ लोग लाभान्वित होते हैं. इसे हम आगे बढ़ा सकें तो बढ़िया होगा. हर बूथ पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम कराना होगा. इससे आमजनमानस आपके लिए कृतज्ञता ज्ञापित करेगा और आपको कृतार्थ करेगा.
विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करें
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को हमें दूर करना होगा. विपक्ष की नकरात्मकता को हमको दूर करना होगा. याद रखिये कोरोना काल में ये चेहरे कहीं नहीं दिखाई दिए. सभी अपने अपने स्तर पर सिर्फ भ्रम और नकारात्मकता पैदा कर रहे थे. यही विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैसी बयानबाजी कर रहा है. मूक-बधिर बच्चों को टूल बनाकर मतांतरण के मुद्दे पर उन्हें अपनी ही व्यवस्था के खिलाफ खड़ा करके एक भयानक स्थिति पैदा करने की कुत्सित चेष्टा कर रहे थे.
लव जिहाद के खिलाफ हमने सख्त कदम उठाया
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में एटीएस की रेड में पकड़े गए आतंकवादियों के मुद्दे पर एक नेता कैसे बयानबाजी करते हैं. समाजवादी पार्टी के सरकार के समय कचहरी ब्लास्ट, बिजनौर सीआरपीएफ कैम्प के हमलावरों के केस वापस करवाने वाले लोग आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का कार्य कर रहे हैं. ये वारदातें इनके चेहरे से नकाब उतारती हैं. लव जिहाद के खिलाफ हमने कदम उठाया, आप देखते होंगे तरह-तरह के नमूने समय-समय पर सामने आते हैं. इनके चेहरों को बेनकाब करना होगा.
अब एक क्लिक से पैसा गरीब के खाते में जा रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात वर्ष पहले गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं सरकार के एजेंडे में नही होते थे. ये सिर्फ वोटबैंक तक सीमित होते थे. भाजपा सरकार में इनके लिए जो योजनाएं बनी उनके परिणाम सामने आ रहे हैं. आज एक क्लिक से पैसा गरीब के खाते में जा रहा है. हमने किसी की जाति, मजहब नहीं देखा. सबको आवास, सबको समान विद्युत आपूर्ति हो रही है.
यूपी में बिजली और सड़क पर काफी ध्यान दिया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि जहां से गड्ढे शुरू हों समझना यूपी है. जहां अंधेरा शुरू हो वही उत्तर प्रदेश है. प्रदेश वही है, सिस्टम वही है. कैसे हो गया सब? विश्वस्तरीय सड़कों की जाल बिछ रही है. बिजली मिल रही है. सरकार में चेहरे बदले और कार्य सम्पन्न हुए. उत्तर प्रदेश के बारे में देश मे छवि बनी कि कानून व्यवस्था का मानक तय हुआ. निवेश का माहौल बना.
उद्योगपति कहते हैं यूपी में निवेश का माहौल है
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई से ढाई लाख करोड़ का निवेश लेकर आ गए. आज उद्योगपति कहते हैं कि 5 साल पहले हम यहां आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब हम यहां निवेश करना चाहते हैं. इसी निवेश के माध्यम से डेढ़ करोड़ रोजगार हमने उपलब्ध करवाए. चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं. कोई "वाद" नहीं सिर्फ योग्यता पर नियुक्तियां मिलीं. यही चीजें दिखाती हैं कि पारदर्शी व्यवस्था क्या होती है.
हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है
बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के हर गांव में हर घर नल का कार्य जारी है. दिसंबर तक लक्ष्य है कि इसे पूरा किया जाए. इसके अलावा भी 50 हजार गांवों तक पानी पहुंचाने की कार्ययोजना है. यही सब कार्य है. हर योजना की ब्रैंडिंग होनी चाहिए. हर योजना का लाभ बताने की जरूरत होती है. एमएसपी के बारे में डीबीटी के माध्यम से भुगतान हो रहा है. गन्ना किसानों की समस्याओं का निदान हो रहा है. चीनी मिलें चल रही हैं, बंद नहीं हुईं. मौजूदा वर्ष के गन्ने का भी भुगतान हो रहा है.
शिक्षा और आस्था दोनों क्षेत्र में हमने काम किए
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नकलविहीन परीक्षाएं, उच्च शिक्षा में नए विश्विद्यालय खोलने, अभ्युदय कोचिंग योजना, मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में 2017 के बाद से 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. आस्था को लेकर हमारा सड़क से जो संघर्ष होता था, रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण और नई अयोध्या के रूप में रोडमैप को बढाने का कार्य जारी है. हमारा दायित्व है कि सबआगे बढ़ें. प्रयागराज कुम्भ हमारे लिए एक अवसर था. यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचा है. प्रयास है की हम पहले स्थान पर पहुंचें.
मतदाता पुनरीक्षण सूची पर ध्यान रखना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण सूची पर हमको ध्यान रखना होगा. हमको पता होना चाहिए कि विरोधी हमसे ज्यादा तेज होगा. एक तो वो हमारा फॉर्म भरने नहीं देगा, दूसरा अपना फेक वोटर तैयार कर देगा. इसको लेकर सतर्क रहना होगा. हर एक फील्ड में रोजगार, लॉ एंड ऑर्डर, इंफ्रास्ट्रक्चर, चाहे जो भी क्षेत्र हो उन्हें आगामी कार्ययोजना में शामिल करें. पंचायत चुनाव में आप सबका जो सहयोग रहा उसके लिए धन्यवाद देते हुए, आगामी कार्यक्रम के लिए तैयारियों की शुभकामनाएं देता हूं.
WATCH LIVE TV