CMO Transfer in UP : यूपी में एक बार फ‍िर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए. शनिवार को योगी सरकार ने एक सीएमओ समेत चार वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बस्‍ती डॉ. रामेश्‍वर मिश्रा को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बदायूं बनाकर भेज दिया है. वहीं डॉ. रजत कुमार चौ‍रसिया को मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक शैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय कुमारगंज अयोध्‍या से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया है. डॉ. संजय कुमार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी अमेठ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बहराइच भेज दिया है. डॉ. अनिल कुमार अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामली बनाया है. इसके अलावा डॉ. राजीव नयन अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सीतापुर से मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी फतेहपुर बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले भी हुए थे तबादले 
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले योगी सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में अधिकारियों के तबादले किए थे. डॉ. फौजिया अन्जुम को मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, उमा शंकर दीक्षित जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय हमीरपुर भेज दिया गया था. वहीं, डॉ. रेनू को वरिष्ठ परामर्शदाता वीरांगना आवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ को इसी हॉस्पिटल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के पद पर तैनात किया गया था. डॉ. अनवर सादात को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय रामपुर, डॉ. भावना शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टीवी सप्रू चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. निर्मला कुमारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली, डॉ. शोभावती वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मथुरा बनाया गया था. 


अलीगढ़ के बदले गए थे सीएमओ 
डॉ. जगबीर सिंह वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ बनाया गया था. डॉ. राज नारायण को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी, डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राम चिकित्सालय अयोध्या, डॉ. रामबाबू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदौली, जयशंकर प्रसाद सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय मऊ, डॉ. शिवदत्त त्रिपाठी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा, डॉ. धनंजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय मऊ, डॉ. राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद, डॉ. बालचंद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर नियुक्त किया गया था. 


यह भी पढ़ें : नारायण साकार हरि के लिए पूर्व CMO ने खरीदी थी करोड़ों की जमीन, फर्रुखाबाद में बनाया आलीशान आश्रम