Lucknow News: सिंगर पत्नी और ड्राइवर पति के बीच वो कौन, लव अफेयर के आरोपों पर म्यूजिक कंपनी के मालिक ने उगली सच्चाई
UP News: लखनऊ की ज्योति पांडेय जब सिंगर बनी तो अपने ड्राइवर पति को छोड़ा, ऐसे आरोप लगाए है फेमस सिंगर ज्योति पांडेय पर एक व्यक्ति ने जो खुद को ज्योति का पति बता रहा है.
लखनऊ: कुछ समय पहले ही ज्योति मौर्य एसडीएम का मामला सुर्खियों में था और लगातार विवाद जारी था. अब जब मामला थोड़ा शांत हुआ तो इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. झांसी जिले में सामने आए इस मामले में दो साल पहले हुई शादी को ऋचा लेखपाल बनने के बाद अवैध बताया और पति नीरज को छोड़ चली गई. अब पति नीरज ने अपनी गुहार डीएम को पत्र लगाई है. लिखकर मदद की गुहार लगाई. अब इस तरह का एक और मामला लखनऊ से सामने आया है. दरअसल, फेमस सिंगर ज्योति पांडेय आरोप लगाते हुए एक शख्स ने खुद को उसका पति बताया और अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए पोस्टर लेकर भटकता रहा. इस मामले में लगातार अपडेट आ रहे हैं.
समस्त आरोपों का खण्डन
लखनऊ की ज्योति पांडेय जब सिंगर बन गई तो उन्होंने अपने ड्राइवर पति को छोड़ दिया है, इस तरह के आरोप लगाए है फेमस सिंगर ज्योति पांडेय पर एक शख्स ने जो खुद को ज्योति का पति बताता है. पेशे से ड्राइवर अरविंद ने कहा है कि ज्योति पहले अपने यूट्यूब चैनल के लिए गाती थी और उसका चैनल धीरे-धीरे हीट होने लगा. देखते ही देखते वह फेमस हो गई. अरविंद का कहना है कि फेमस होते ही ज्योति को धर्मेंद्र शुक्ला नाम के शख्स से प्यार हुआ और फिर मार्च 2024 में ज्योति हर एक सामान लेकर घर छोड़कर चली गई. अब मामले में धर्मेन्द्र शुक्ला ने अपने ऊपर अरविंद पाण्डेय द्वारा लगाए गये समस्त आरोपों का खण्डन किया है.
सीआरपीसी की धारा में आरोप
राष्ट्रीय हिंन्दू वाहनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला ने बताया है कि ज्योति पांडेय नामक महिला हमारी संगीत कंपनी संगम धुन में बतौर गायिका काम करती है. ज्योति हमारी छोटी बहन जैसी है. शुक्ला ने आगे कहा कि बिना कुछ जाने समझे ही ज्योति पांडेय के पति अरविंद पाण्डेय ने भाई-बहन के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार किया है. धर्मेन्द्र शुक्ला ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय हिंन्दू वाहनी संघ एक समाजसेवी संस्था है. शुक्ला ने विस्तार में जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि चूंकि ज्योति पांडेय के साथ बृजेश यादव नाम के शख्स द्वारा कुकृत्य किया गया और इस बारे में जानकारी होने पर संघ के पदाधिकारियों ने ज्योति पांडेय की मदद करने साथ ही न्याय दिलाने हेतु, एक केस अपराध संख्या 208, भारतीय दण्ड संहिता 154 सीआरपीसी की धारा 328, 376, 377, 506, दिनांक 25-4-2024 में दर्ज करवाया. केस थाना पारा लखनऊ में दर्ज करवाया गया था.
अपराध मैं बार-बार करता रहूंगा
शुक्ला ने आगे बताया कि इसी बात से बौखलाए बृजेश यादव ने अपनी अपराधिक मानसिकता के साथ ही शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर ज्योति पांडेय के पति अरविंद पाण्डेय को अपने साथ मिला लिया. आगे बताया कि अरविंद पाण्डेय को आगे कर हम पर यह झूठे आरोप लगाए गए, फर्जी केस दर्ज किया गया. जिसे अरविंद पाण्डेय ने स्वयं स्वीकार भी किया और सभी आरोप गलत बताए. धर्मेन्द्र शुक्ला के मुताबिक किसी पीड़ित या न्याय से वंचित व्यक्ति की अगर मदद करना अपराध होतो है को तो मैं अपराधी हूं, इस तरह के अपराध मैं बार-बार करता रहूंगा.
आरोप असत्य व निराधार
वहीं पीड़िता ज्योति पांडेय ने इस बारे में जानकारी दी है कि मेरे साथ बृजेश यादव ने घिनौना कृत्य किए और मैं न्याय के लिए भटकती रही. लेकिन मुझे न्याय मिलता नहीं दिखा तो मैंने मामले की जानकारी राष्ट्रीय हिंन्दू वाहनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही संगम धुन नामक संगीत कंपनी के निर्माता धर्मेन्द्र शुक्ला को दी. धर्मेन्द्र शुक्ला अपने संघ के पदाधिकारियों संग थाना पारा जाकर अभियोग पंजीकृत करवाए. बृजेश यादव तना चिढ़ गया कि बदला लेने के लिए मेरे और धर्मेन्द्र शुक्ला के विरुद्ध साजिश रचने लगा है. मेरे पति अरविंद पाण्डेय को साजिशन मेरे व धर्मेन्द्र शुक्ला के विरुद्ध भड़काया और पैसौ का लालच दिया, फर्जी आरोप लगाए. ये आरोप असत्य व निराधार हैं.
और पढ़ें- Agra News: हनीमून की रात शराब पीने से पत्नी ने किया मना, झगड़ा लेकर पुलिस के पास पहुंची दुल्हन