Lucknow News: कुछ सेकेंड देर होती तो 5 लोग जिंदा जल जाते, UP विधानसभा के सामने पति-पत्नी ने बच्चों समेत छिड़क लिया था पेट्रोल
Lucknow Latest News: लखनऊ से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर विधानसभा के बाहर एक पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की. जिससे वहां हड़कंप मच गया.
Lucknow Latest News: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. विधानसभा के बाहर एक पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की. उनके पास 5 लीटर पेट्रोल से भरी पिपिया थी. उन्होंने खुद पर तेल डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया.
आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम राजकमल है. वह लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र का रहने वाला है. राजकमल और उसके परिवार ने विधानसभा के बाहर यह कदम उठाया, जिससे वहां हड़कंप मच गया.
सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान
विधानसभा के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को समय रहते रोक लिया और उनकी जान बचा ली. पुलिस ने तुरंत परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया.
पुलिस पूछताछ में छलका दर्द
हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी ने कहा कि हमको मर जाने दो साहब. हम बहुत दुखी हैं. हालांकि, उनकी इस हताशा और आत्मदाह के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.
इसे भी पढे़ं:
लखनऊ में सपा के बड़े नेता ने खुद को मारी गोली, अखिलेश यादव के करीबी ने क्यों उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!