नहीं सुनाई देगी प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह की आवाज, जानिए कैसे प्रतापगढ़ से निकल मुंबई पहुंचे अनुपम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand960638

नहीं सुनाई देगी प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह की आवाज, जानिए कैसे प्रतापगढ़ से निकल मुंबई पहुंचे अनुपम?

अनुपम श्याम के ठीक होने के बाद उनकी नियमित रूप से डायलिसिस करवाई जा रही थी. इस साल यानी 2021 में टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आ गए. शूटिंग पूरी करते थे और फिर हफ्ते में तीन बार डायलिसिस के लिए जाते थे. 

नहीं सुनाई देगी प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह की आवाज, जानिए कैसे प्रतापगढ़ से निकल मुंबई पहुंचे अनुपम?

लखनऊ: ठाकुर सज्जन सिंह यानी अनुपम श्याम ओझा का रविवार को बीमारी के चलते निधन हो गया. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अनुपम श्याम पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर अनुपम श्याम घर-घर में लोकप्रिय हुए. मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली. 

यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे अनुपम

साल 1993 में की करियर की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की. इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे. इसके बाद अदाकारी का सपना लिए मुंबई चले गए.

इन फिल्मों और सीरियल्स में किया काम
अनुपम की प्रसिद्ध फिल्मों में 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा'  'दस्तक', 'दिल से', 'लगान', 'गोलमाल' और 'मुन्ना माइकल' आदि शामिल हैं. इसके अलावा धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'हम ने ले ली शपथ', 'कृष्णा चली लंदन' और 'डोली अरमानों की' जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में पॉपुलर हो गए थे.

ये है यार की शादी की खुशी, स्टेज पर ही करने लगा नागिन डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, मस्ती देख कहेंगे-‘वाह'

 

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आए
अनुपम श्याम के ठीक होने के बाद उनकी नियमित रूप से डायलिसिस करवाई जा रही थी. इस साल यानी 2021 में टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आ गए. जाहिर तौर पर अपनी शूटिंग पूरी करते थे और फिर हफ्ते में तीन बार डायलिसिस के लिए जाते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही उनकी सेहत अच्छी नहीं थी लेकिन 'प्रतिज्ञा 2' में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाई क्योंकि लोग उनके कैरेक्टर को पंसद करते थे और वह दूसरे सीजन में अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते थे. 

सीएम योगी और राजा भैया ने की थी मदद
अनुपम श्याम पाठक की मदद के लिए बीते साल कई सितारे और राजनेता आगे आए थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अनुपम श्याम को इलाज के लिए 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' से  20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी. उन्हें भारतेन्दु नाट्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. सीएम योगी के अलावा, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी पांच लाख रुपये दिये.

रायबरेली के स्नातक छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हो जाएगी महंगी, खर्च करनी पड़ेगी कई गुना ज्यादा रकम

WATCH LIVE TV

Trending news