नहीं रहे संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा, सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख
चंदन मित्रा दो बार राज्यसभा सांसद रहे थे. पहली बार वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे. लंबे समय पार्टी में दरकिनार किए जाने क बाद उन्होंने 2018 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वॉइन कर ली.
लखनऊ: पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा (Chandan Mitra) का बुधवार देर रात राजधानी दिल्ली में निधन हो गया. उनके बेटे कुषाण मित्रा ने इसकी पुष्टि की. वह द पायनियर के संपादक भी थे. मीडिया जगत में शोक संवदेना प्रकट की जा रही है. इसके साथ ही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सीएम योगी सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
चंदन मित्रा ने निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की-उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने इसी साल जून में अंग्रेजी दैनिक 'द पायोनियर' के प्रिंटर और प्रकाशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था. चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे. चंदन मित्रा दो बार राज्यसभा सांसद रहे थे. पहली बार वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे. लंबे समय पार्टी में दरकिनार किए जाने क बाद उन्होंने 2018 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वॉइन कर ली.
महिला पुलिसकर्मी के इश्क में दीवाना होने पर पत्नी-बच्चों को उतारा मौत के घाट, तीन साल बाद खुला राज
अटैक करने की तैयारी में थी शिकारी बिल्ली, खरगोश ने कर दी खूंखार CAT की हवा टाइट
WATCH LIVE TV