UP Free Ration: यूपी की राशन दुकानों में होली का स्पेशल गिफ्ट, गेहूं-चावल के साथ ये चीजें मिलेगी फ्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2152510

UP Free Ration: यूपी की राशन दुकानों में होली का स्पेशल गिफ्ट, गेहूं-चावल के साथ ये चीजें मिलेगी फ्री

Free Ration in Uttar Pradesh: कार्डधारकों को मिलने वाले राशन की मात्र वैसे तो किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है लेकिन गेहूं व चावल की मात्र में कटौती किया गया है और उसकी जगह मोटा अनाज दिया जाएगा.

 ration card

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली से पहले एक बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी के साथ गेहूं और चावल के साथ ही श्रीअन्न भी वितरित किया जाएगा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के 7.80 लाख राशन कार्डधारकों (Ration card) के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राशन कार्डधारकों को नि:शुल्क गेहूं-चावल के साथ अब मोटा अनाज (श्रीअन्न) भी इस माह से दिया जाएगा. यहां मोटे अनाज के रूप में कार्डधारकों को बाजरा देने का निर्णय लिया गया है. अंत्योदय कार्डधारकों को सात केजी व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो केजी बाजरा प्रति यूनिट दिया जाएगा. 

गेहूं की कटौती
जानकारी दे दें कि अब तक प्रति यूनिट पांच किलो राशन यानी दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिया जाता था. अब नए निर्णय के बाद एक किलो गेहूं, तीन किलो चावल व एक किलो बाजरा का वितरण पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को किया जाएगा. इस तरह प्रति यूनिट पांच किलो अनाज ही वितरित किया जाएगा. प्रति यूनिट एक किलो गेहूं की कटौती के बाद मोटा अनाज के रूप में एक किलो बाजरा देने की व्यवस्था की गई है. 

नि:शुल्क ही दिए जाएंगे आनाज 
ऐसे में 35 किलो अनाज अंत्योदय कार्डधारकों को दिया जाएगा. पहले जहां गेहूं 14 किलो और चावल 21 किलो दिया जाता था वहीं अब 14 किलो गेहूं, 14 किलो चावल के साथ ही 7 किलो बाजरा मोटे अनाज के तौर पर दिया जाएगा. अंत्योदय कार्डधारकों को अब सात किलो चावल में कटौती कर दी जाएगी और उसके बदले में सात किलो बाजरा मोटा अनाज दिया जाएगा. अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिए जाने वाले राशन की मात्र में फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ये अनाज नि:शुल्क ही दिए जाएंगे. 

बलिया में भी मिलेगा मोटा आनाज 
वहीं बलिया जिले की बात करें तो अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी, गेहूं व चावल के साथ श्रीअन्न भी दिया जाएगा. जिला पूर्ति विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया. वैसे मक्का और बाजरा का वितरण जिले के प्रत्येक ब्लाकों में नहीं किया जाएगा.

और पढ़ें- Vande Bharat Express: यूपी को 3 वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा, लखनऊ से कनेक्ट हो जाएगा पटना व देहरादून, PM ने दिखाई हरी झंडी

Trending news