यूपी के 45 जिलों में किसानों को मिलेंगे प्रति हेक्टेयर 12 हजार, इस फसल की बंपर खेती पर मिलेगी मदद
UP News: लहसुन की बढ़ती मांग के चलते इसकी ऊंची किमतों पर काबू करने के लिए यूपी सरकार अब लहसुन की खेती पर किसानों सब्सिडी देगी, जिससे किसान लहुसन की खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. शुरू में सरकार की इस योजना का लाभ 45 जिलों में ही मिलेगा. कितनी सब्सिडी होगी और ये 45जिले कौन से हैं आइये बताते हैं...
UP News: लहसुन की बढ़ती मांग और आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक खास पहल की है. अब राज्य में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना शुरू की गई है, जिसमें भारत सरकार का भी सहयोग है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 10 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर लहसुन की खेती होगी, जिसमें किसानों को प्रति हेक्टेयर 12 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा. लहसुन के बीज राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीई), नई दिल्ली से उपलब्ध कराए जाएंगे.
क्या है ये योजना
उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मसला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को लहसुन की खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा. योजना में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की इकाई लागत तय की गई है, जिसमें 40% (अधिकतम 12 हजार रुपये) अनुदान का प्रावधान है. यह अनुदान 0.2 से लेकर 4 हेक्टेयर तक की भूमि पर दिया जाएगा. बीज की कीमत 370-390 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है.
इस योजना का 60% हिस्सा केंद्र और 40% राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है. योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, या विभाग की वेबसाइट (dbt.uphorticulture.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
योजना फिलहाल 45 जिलों में लागू होगी, जिनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी और कई अन्य जिले शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: फैमिली पेंशन पर सबसे पहला हक किसका, 99 परसेंट लोगों को नहीं होगी ये जानकारी
ये भी पढ़ें: अब एजुकेशन लोन नहीं पड़ेगा भारी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में छात्रों को कैसे मिलेगा 10 लाख तक का ऋण