UP IAS Transfer: IAS अटल कुमार राय बने पंचायती राज के निदेशक, यूपी में सात IAS अधिकारियों के तबादले
Transfer in UP: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. आईएएस अटल कुमार राय को खाद्य व रसद विभाग के विशेष सचिव के पद से हटाकर पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. जानें किस अधिकारी को मिली कौन की जिम्मेदारी....
Lucknow: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार 12 मार्च को एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. फिरोजाबाद में नए डीएम की तैनाती की गई है. आईएएस अटल कुमार राय को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. वो अभी तक खाद्य व रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. आईएएस अटल 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी ने 13 अफसर कर दी छुट्टी, ट्रांसफर के बावजूद कुर्सी से चिपके अधिकारियों पर तगड़ा ऐक्शन
7 अधिकारियों के तबादले
योगी सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. फिरोजाबाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है. साथ ही खादी ग्रामोद्योग के सीईओ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जबकि रमेश रंजन विशेष सचिव कौशल विकास को फिरोजाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा आइएएस अरुण प्रकाश विशेष सचिव एमएसएमई से विशेष सचिव नगर विकास, आईएएस अधिकारी ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस गौरव वर्मा को विशेष सचिव युवा कल्याण से विशेष सचिव SAD की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा विशेष सचिव गन्ना शेषनाथ को विशेष सचिव पीडब्यूडी में ट्रांसफर किया गया है.
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को हटाया गया था. साथ ही एटीएस में नए आईजी को तैनाती मिली. एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल को वाराणसी पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वह अभी तक यूपी एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, नीलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी बनाया गया.