Holi special Bus: होली पर आसान होगी यात्रा, लखनऊ से गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2147791

Holi special Bus: होली पर आसान होगी यात्रा, लखनऊ से गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें

Holi special Bus In UP: होली पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रिवहन निगम अतिरिक्त आठ पवन हंस की वोल्वो बसों को चलाने का निर्णय लिया हैं. ये बसें आलमबाग बस टर्मिनल से हर दिन रवाना की जाएंगी.

Lucknow to Gorakhpur AC Bus

लखनऊ: होली पर यात्री अपने अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन या बस की उपलब्धता के बारे में जानना चाहते हैं, इस बाबत होली में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, परिवहन निगम की ओर से आठ अतिरिक्त पवन हंस की वोल्वो बसें चलाई जाएंगी. ये बसें आलमबाग बस टर्मिनल से होकर तीन शहरों के बीच हर दिन आवागमन के लिए रवाना की जाएंगी. इन बसों की समय सारणी को भी तय कर दिया गया और इनके लिए सीटों की बुकिंग भी खोल दी गई है. यात्री परिवहन निगम के वेबसाइट पर जाकर एडवांस के साथ ही अपनी तत्काल वाली बुकिंग कर सकते हैं. 

समय सारणी पर ध्यान दें
-सुबह 8, दोपहर तीन व रात 10 बजे बनारस के लिए रवाना की जाएगी. (Lucknow to Varanasi Bus)
-शाम 6, 7, 8, व रात 10 बजे प्रयागराज के लिए बस रवाना की जाएगी.  (Lucknow to Prayagraj Bus)
-सुबह 10:30 बजे वोल्वो (Volvo Buses) आलमबाग से गोरखपुर के लिए रवाना की जाएगी. (Lucknow to Gorakhpur AC Bus)

Trending news