लखनऊ : Medical College Fees निजी मेडिकल और डेंटल कालेजों में स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी इस वर्ष भी नहीं की जाएगी. ऐसा लगातार दूसरा वर्ष है जब फीस में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है. एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी के साथ ही एमएस जैसे कोर्स में एंट्री लेने वाले छात्रों से शैक्षिक सत्र 2023-24 में साल 2021-22 में तय हुई फीस ही ली जाएगी. गुरुवार को फीस न बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमबीबीएस कोर्स 
एमबीबीएस कोर्स में एंट्री लेने के लिए निजी मेडिकल कालेजों में छात्रों को ट्यूशन फीस 10.77 लाख रुपये से मैक्सिमम 13.73 लाख रुपये अलग-अलग कालेजों में होगी. वहीं डेढ़ लाख रुपये हॉस्टल फीस प्रति वर्ष देने होंगे. इसके साथ ही विविध शुल्क के रूप में 85,600 रुपये देने होंगे. एक बार सिक्योरिटी मनी के रूप में  तीन लाख रुपये दाखिला लेते समय जमा कराई जाएगी. 


एमडी और एमएस
वहीं एमडी और एमएस के क्लीनिकल कोर्स के छात्रों के प्रति वर्ष मेडिकल कालेजों में ट्यूशन फीस 14.43 लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 25.09 लाख रुपये, पैथोलाजी से जुड़े कोर्स के लिए छात्रों को 10.80 लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 13.68 लाख रुपये, आठ लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 9.77 लाख रुपये नॉन क्लीनिक के छात्रों को देने होंगे. 1.75 लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक प्रति वर्ष हॉस्टल शुल्क के साथ ही विविध शुल्क के रूप में 1.28 लाख रुपये देने होंगे. दाखिले के वक्त 5 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देना होगा. 


प्राइवेट डेंटल कालेज
प्राइवेट डेंटल कालेजों की बात करें तो बीडीएस कोर्स की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 2.93 लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 3.84 लाख रुपये होगी और 85 हजार रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये हॉस्टल शुल्क प्रति वर्ष लिए जाएंगे.विविध शुल्क के तौर पर 40 हजार रुपये लिए जाएंगे. तीन लाख रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर दाखिले के वक्त एक बार जमा कराए जाएंगे. 


एमडीएस कोर्स
एमडीएस कोर्स की ट्यूशन फीस की बात करें तो 5.42 लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम 8.59 लाख रुपये देनी होगी और प्रति वर्ष हॉस्टल शुल्क के तौर पर 87 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये देने होंगे. एक लाख विविध शुल्क के तौर पर देना होगा और सिक्योरिटी मनी के तौर पर दाखिले के समय तीन लाख रुपये जमा करवानी होगी.सरकार ने लगातार दूसरे साल छात्रों को बड़ी राहत दी है.


और पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर का आज से शुरू हुआ ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने फिर किया सुप्रीम कोर्ट का रुख  


और पढ़ें- UP Weather Update: यूपी के इस जिलों में तेज बारिश पड़ने से मिल सकती है गर्मी-उमस से राहत, बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी  


और पढ़ें- Horoscope Today 04 August 2023: मेष, कन्या और इस राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ, जानिए आज का राशिफल   


Watch: ज्ञानवापी के ASI सर्वे का रास्ता साफ होते ही हेमा मालिनी ने कर दी ये बड़ी मांग