UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कहां पर बारिश के आसार हैं और किन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इस बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, साथ ही रह रहकर हो रही बौछारों से भी लोगों को उमस से राहत मिल रही है. हालांकि कई जिलों में इसी दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को भी मिली है. यूपी के मौसम का हाल कैसा रहेगा, अगर इसकी बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अब पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD Lucknow) की माने तो आने वाले 2 से 3 दिन में पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के साथ ही आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर और कई जिलों जैसे कि फिरोजाबाद, हाथरस में छिटपुट बारिश पड़ने के आसार है. इसी दौरान जालौन, झांसी, कानपुर, ललितपुर, मथुरा समेत प्रतापगढ़, रायबरेली व उन्नाव और कई और जिलों मेंथोड़ी बहुत बारिश पड़ने के आसार जताए गए हैं. विभाग का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां जिन जिलों में तेज हो सकती हैं वो जिले में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली के साथ ही कन्नौज, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी के अलावा गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश--
अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में बारिश हो सकती है वो जिले हैं--
गोरखपुर, रायबरेली
बलरामपुर, गोंडा
बस्ती, बदायूं
जालौन, ललितपुर
मेरठ, बुलंदशहर
हमीरपुर, फिरोजाबाद
झांसी, बुलन्दशहर
आगरा, एटा
मथुरा, मिर्जापुर
चंदौली, वाराणसी
सोनभद्र, बलिया
भदोही, प्रयागराज
जौनपुर, रायबरेली
गोंडा, लखनऊ
प्रतापगढ़, महाराजगंज
आगरा, कानपुर देहात
जालौन, बागपत
मुजफ्फरनगर सहित कई और जिलों में छिटपुट बारिश के आसार दिख रहे हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं आने वाले 2-3 दिन में यूपी की अलग-अलग जगहों पर 40-50 KMP की तीव्रता से हवा चल सकती है और इसी समय आंधी-तूफान और बिजली गिरने के भी आसार हैं. यूपी में आने वाले दिनों में बिजली कड़कने के साथ ही बिजली गिरने जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Watch: ज्ञानवापी के ASI सर्वे का रास्ता साफ होते ही हेमा मालिनी ने कर दी ये बड़ी मांग