UP Primary Teachers: यूपी में तबादले के लिए 45000 से ज्यादा शिक्षकों के आवेदन, निलंबित टीचरों को भी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1742800

UP Primary Teachers: यूपी में तबादले के लिए 45000 से ज्यादा शिक्षकों के आवेदन, निलंबित टीचरों को भी राहत

Basic shiksha teacher : किसी भी गड़बड़ी को लेकर पूरी सतर्कता भी बरती जा रही है. इस बाबत हर जिले से 10 प्रतिशत शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे. स्थानांतरण नीति का एकदम सख्ती से पालन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.

Basic Shiksha ki Charcha (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए मानव संपदा पोर्टल पर रिकॉर्ड 45 हजार से ज्यादा आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं.इसके साथ ही योगी सरकार ने निलंबित चल रहे शिक्षकों को भी राहत दे दी है और वो भी दूसरे जिलों में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे. नियमों के अनुसार, हर जिले में 10 फीसदी तक शिक्षकों के स्थानांतरण की नीति बनाई गई है.

अंतरजनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर
आपको बता दें कि ग्रामीण सेवा संवर्ग से लेकर ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा संवर्ग से लेकर नगर सेवा संवर्ग में अंतरजनपदीय तबदला होना है. महिला शिक्षकों का ट्रांसफर दो साल की सेवा के बाद ही किसी दूसरे जिले में कराया जा सकता है. अंतरजनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर भी होने हैं. तबादलों के लिए अप्लाई करने वाले पोर्टल को 8 जून को ही खौल दिया गया था. 

निलंबित शिक्षकों का भी ट्रांसफर 
निलंबित शिक्षकों को लेकर खबर आ रही है कि उनका भी तबादला होगा. इस बारे में सचिव निर्देश भी जारी किया है जिसमें सभी बीएसए को सचिव ने नये निर्देश दिए हैं. 

इसके बाद ये तो साफ हो गया है कि निलंबित परिषदीय शिक्षकों के भी अंतरजनपदीय तबादले हो पाएगा. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव है प्रताप सिंह बघेल जिन्होंने 16 जून को हर बीएसए को आदेश भेजते हुए स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा समय में अंतरजनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में निलंबित शिक्षकों को आवेदन करने से वंचित नहीं होना पड़ेगा.

और पढ़ें- Basti News : बस्ती में नटवरलाल ने 200 युवाओं के साथ की ठगी, ट्रेंनिंग के नाम पर कराए नाले साफ फिर हो गया करोड़ों रुपये लेकर फरार

Karan Deol Sangeet: दादा धर्मेंद्र ने पोते की संगीत में किया 'जट यमला पगला' पर डांस, महफ़िल में लगाया चार चांद

Trending news