Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवैध निर्माण के मामलों में लापरवाही बरतने पर सख्त कदम उठाए हैं. शनिवार शाम को प्रवर्तन जोन-6 के सुपरवाइजर राम कुमार को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही जोन के अवर अभियंता राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडियो क्लिप ने खोली थी भ्रष्टाचार की पोल
इस कार्रवाई के संबंध में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि सुपरवाइजर राम कुमार के खिलाफ एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अवर अभियंता राकेश कुमार के नाम पर धन उगाही की बात की जा रही थी. इसके अलावा, एक अन्य ऑडियो क्लिप में राम कुमार को अवैध निर्माण से संबंधित बातचीत करते हुए पाया गया था. इन ऑडियो क्लिप्स के आधार पर प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सुपरवाइजर ने अपने कार्य में लापरवाही की, जिससे प्राधिकरण की छवि को धक्का पहुंचा.


इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कठोर कदम उठाते हुए राम कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही, अवर अभियंता राकेश कुमार को उनके पद से हटाकर मुख्य अभियंता कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी को सौंपी गई है, जो आगे की कार्यवाही के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.


ये भी पढ़ें: 700 ग्राम घी के साथ 250 ग्राम पनीर फ्री, नोएडा के बरौला बाजार में पड़ा छापा, खुली पोल


 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें: यूपी में पुलिस कर्मियों की एक महीने तक छुट्टियां रद्द, जानें कब तक लागू रहेगा आदेश