UP Police News: यूपी में पुलिस कर्मियों की एक महीने तक छुट्टियां रद्द, जानें कब तक लागू रहेगा आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2460804

UP Police News: यूपी में पुलिस कर्मियों की एक महीने तक छुट्टियां रद्द, जानें कब तक लागू रहेगा आदेश

UP Police News: यूपी पुलिस प्रशासन ने बड़ा आदेश जारी किया है. त्योहारों का सीजन देखते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किया है कि अगले एक महीने तक यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी. 

UP Police News: यूपी में पुलिस कर्मियों की एक महीने तक छुट्टियां रद्द, जानें कब तक लागू रहेगा आदेश

Lucknow News: त्योहारों की सीजन शुरू होते ही यूपी पुलिस और सतर्क हो गई है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल हमेशा मौजूद रहे, इसके लिए यूपी पुलिस में अगले एक महीने तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी. यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है. 

कब से कब तक छुट्टियां रद्द 
बता दें कि नवरात्रि जारी हैं, और सबसे पहले दुर्गाष्टमी फिर दशहरा और इसके बाद तो त्योहारों की झड़ी लग रही है ऐसे में इन त्योहारों को देखते हुए यूपी में 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यानी दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली और छठ पर्व यूपी में कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जा सकेगा. इतना ही नहीं जो पहले से छुट्टियों के लिए आवेदन कर चुके हैं उनकी भी छुट्टी रद्द कर दी जाएंगी. साथ ही जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया जाएगा. 

fallback

अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर आक्रोश
वहीं लखनऊ में काकोरी थाना क्षेत्र के भलिया गांव अराजक तत्वों ने भीमराव अंडेबकर की प्रतिमा तोड़ दी. जैसे ही खबर फैली मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग मूर्ति को खंडित करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात काबू में किये. हालात पर नजर बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें:  यूपी ATS की गिरफ्त में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले हुसैन और शाहिद, किए हैरान करने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें:  700 ग्राम घी के साथ 250 ग्राम पनीर फ्री, नोएडा के बरौला बाजार में पड़ा छापा, खुली पोल

 

Trending news