UP-UK News Highlights: 22 व 23 दिसंबर को होने वाली RO-ARO परीक्षा स्थगित, आयोग ने 4 सदस्यीय समिति का किया गठन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515142

UP-UK News Highlights: 22 व 23 दिसंबर को होने वाली RO-ARO परीक्षा स्थगित, आयोग ने 4 सदस्यीय समिति का किया गठन

UP-UK News Highlights: यूपी से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. यहां इस साल की पीसीएस की प्री परीक्षा की तारीख बता दी गई है. 

UP UK LIVE updates
LIVE Blog

Uttar Pradesh Latest News Highlights: यूपी से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. यहां इस साल की पीसीएस की प्री परीक्षा की तारीख बता दी गई है. ये परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी. परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित होगी. मालूम हो कि इससे पहले यूपीपीएससी की ओर से परीक्षा एक दिन में कराने का आश्वासन आंदोलन रत छात्रों को दिया गया था. 

  1.  
  2.  

 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

 

15 November 2024
18:01 PM
18:00 PM

UPPSC News Live Update: सीएम योगी कल प्रयागराज के दौरे पर 

राज्य के सीएम योगी कल प्रयागराज में रहेंगे. फूलपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे सीएम योगी. सहसो कस्बे के पास में होगी सीएम योगी की जनसभा. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में सीएम जनसभा करेंगे. सुबह 9 बजे आने का है कार्यक्रम.

17:19 PM

UPPSC News Live Update: आरओ एआरओ 2023 प्री परीक्षा स्थगित

आरओ एआरओ 2023 प्री परीक्षा पर आयोग का बड़ा फैसला. आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का हुआ गठन. समिति की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आरओ-एआरओ को लेकर फैसला लेगा. 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किया गया. आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने दी जानकारी.

16:27 PM

Uttarakhand Live News Update: हल्द्वानी में 5 इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित 

हल्द्वानी में शहर के 5 इलाकों में आज रात बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित. रामपुर रोड, बरेली रोड, आजाद नगर, गांधीनगर और बाजार इलाके में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित. आज रात 8:30 से कल सुबह 4:00 तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित. सड़क चौड़ीकरण में पेड़ों की शिफ्टिंग को लेकर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित.

14:43 PM
UP-UK News LIVE: 22 दिसंबर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा, एक दिन में दो शिफ्ट में होगा इत्मिहान
 
यूपी से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. यहां इस साल की पीसीएस की प्री परीक्षा की तारीख बता दी गई है. ये परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी. परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित होगी. मालूम हो कि इससे पहले यूपीपीएससी की ओर से परीक्षा एक दिन में कराने का आश्वासन आंदोलन रत छात्रों को दिया गया था.
13:45 PM

UP UK Live News Updates: मेरठ में रिसेप्शनिस्ट की रहस्यमय लापता: अपहरण की आशंका

मेरठ: मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवती युक्ति की रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. युक्ति प्ले जोन सेंटर से स्कूटी से घर लौट रही थी, लेकिन नाले के पास उसकी स्कूटी और बैग मिले. पुलिस तलाश में जुटी है. कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. युक्ति की जल्द ही सगाई होने वाली थी.

 

13:43 PM

UP UK Live: फर्रुखाबाद में कोहरे का कहर: 1 की मौत, 15 घायल

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के इटावा बरेली हाईवे पर शुक्रवार सुबह 3:30 बजे घने कोहरे में रोडवेज बस खड़े डंपर में घुस गई. हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी राजेपुर और जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है.

 

13:33 PM

UP News Live Updates : बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो युवकों की मौत

बिजनौर: बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

13:24 PM

UP News Live Updates: जेवर एयरपोर्ट पर विमान टेस्टिंग में देरी, 30 नवंबर तक का इंतजार

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर विमान टेस्टिंग की शुरुआत नहीं हो सकी. डीजीसीए ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. पहले चरण के संचालन के लिए तैयारियां जारी हैं. अब 30 नवंबर से टेस्टिंग शुरू होगी. यह एयरपोर्ट यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है.

13:20 PM

UP News Live Updates : फतेहपुर मेंरोटावेटर में फंसकर किसान की मौत

फतेहपुर: फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. खेत की जुताई करते समय एक किसान, बाबूराम, रोटावेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.

13:14 PM

UP News Live Updates : बरेली में नेहा बैठी का धरना

बरेली: बरेली में राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा बैठी ने रायफल क्लब में धरना दिया है, क्रीड़ा सचिव पर प्रैक्टिस नहीं करने देने का आरोप लगाया है. नेहा ने एनआरएआई में शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी सचिव उन्हें प्रैक्टिस नहीं करने दे रहे हैं. राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा बैठी ने बरेली के रायफल क्लब में धरना दिया है.

12:57 PM

UP News Live Updates : महरुआ घाट थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला

कौशांबी: महरुआ घाट थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. आरोपी बिलाल ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

12:35 PM

Up Live Update: बलिया में गंगा स्नान के लिए जा रही महिलाओं की दर्दनाक मौत

बलिया:  कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रही दो महिलाओं की ट्रेन की बोगी से गिरने से मौत हो गई. सहतवार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के दौरान दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं. उन्हें बांसडीह सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

12:19 PM

UPUK Live Update: चंदौली में कार्तिक पूर्णिमा पर हादसा

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी गांव में दो युवतियों की गहरे तालाब में स्नान करते समय दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के प्रयास से दोनों चचेरी बहनों के शवों को तालाब से निकाला गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. 

 

11:52 AM

UPUk Live Update: राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा ने क्रीड़ा सचिव पर प्रैक्टिस न करने देने का आरोप

बरेली: राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा ने रायफल क्लब में धरना देते हुए क्रीड़ा सचिव कमल सेन पर प्रैक्टिस न करने देने का आरोप लगाया। नेहा, जो चार बार राष्ट्रीय निशानेबाजी में मेडल प्राप्त कर चुकी हैं, ने एनआरएआई में भी शिकायत की थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस रोड स्थित रायफल क्लब का है।

11:46 AM

UP Live Update: बाइक सवार चोर ने चुराया फूलों का गमला

बिजनौर: जजी मार्ग पर एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। बाइक सवार चोर ने रात 2:17 बजे डॉक्टर पवन चौधरी के फिजियोथेरेपी सेंटर से फूलों का गमला चुराया। यह मामला थाना शहर कोतवाली इलाके का है। चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

11:30 AM

UPUK Live Update: ट्रैक्टर विवाद में फायरिंग, युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक युवक को गोली लगी, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया.

11:29 AM

UP Live Update: पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी

कुशीनगर: नारायणपुर में पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुरधुस निवासी 40 वर्षीय रामप्रवेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र का है।

10:47 AM

UP-UK News LIVE: अशरफ के साले सद्दाम को मिली बड़ी राहत 

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बड़ी राहत दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सद्दाम की सशर्त जमानत मंजूर कर लिया. पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले में सद्दाम की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो गई है. 

10:22 AM

UP-UK News LIVE: 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी 

प्रयागराज : महाकुंभ की तैयारियां परखने 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे. पीएम मोदी संगम किनारे पूजन, हनुमान मंदिर और अक्षय वट दर्शन करेंगे. पीएम, श्रृंगवेरपुर धाम भी जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, परेड मैदान में महाकुंभ को लेकर जनसभा भी करेंगे. पीएम 6500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पीएमओ के अधिकारियों की मेला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है. 

 

10:09 AM

UP-UK News LIVE: गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी 

लखनऊ : सीएम योगी आदित्‍यनाथ श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 

09:55 AM

UP-UK News LIVE:  यूपी उपचुनाव में संघ की नजर 
लखनऊ : यूपी उपचुनाव में संघ की निगाह है. समन्‍वय बैठक में सर सहकार्यवाह ने उपचुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है. बैठक में भूपेंद्र चौधरी व संगठन महामंत्री धर्मपाल शामिल हुए. 

09:51 AM

UP-UK News LIVE: अलीगढ़ में नुक्‍कड़ सभा करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष 

अलीगढ़ : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज अलीगढ़ में खैर विधानसभा क्षेत्र टप्पल में नुक्कड़ सभा करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के समर्थन में गांव-गांव जाकर वोट की अपील करेंगे. 

09:30 AM

UP By Election 2024 Live: लखनऊ से बड़ी खबर
उपचुनाव के रण में सीएम योगी भरेंगे हुंकार
अंबेडकरनगर के कटेहरी में करेंगे जनसभा
मीरजापुर के मझवा में भी चुनावी रैली
दोपहर 1.20 पर होगी जनसभा

 

09:22 AM

UP Politics News LIVE:  आज मैनपुरी दौरे पर अखिलेश यादव
करहल में बड़ी रैली करेंगे अखिलेश यादव
तेज प्रताप यादव के लिए मांगेंगे वोट
दोपहर ढाई बजे होगी अखिलेश की रैली

 

09:16 AM

Dev Diwali 2024 LIVE: बिजनौर गंगा घाट बैराज पर रात भर लगा रहा लम्बा जाम
दीपदान करने गंगा पर गए श्रद्धांलुओं को उठानी पड़ी भारी परेशानी
बिजनौर-गंगा बैराज घाट पर रात भर लगा रहा लम्बा जाम। गंगा स्नान पर दीपदान करने गए श्रद्धांलुओं को उठानी पड़ी काफ़ी मशक्क्त। ट्रेफिक पुलिस जाम खुलवाने मे हुई पूरी तरह फेल। रात भर गंगा बैराज से बिजनौर तक लगा रहा 10 किमी लम्बा जाम।

 

09:13 AM
Kartik Purnima 2024 LIVE updates: बांदा -कार्तिक पूर्णिमा को लेकर के आज कालिंजर में लगेगा भव्य मेले का आयोजन,3 दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नीलकंठ शिव के दर्शन करेंगे .
09:07 AM
Kartik Purnima 2024 LIVE updates: रायबरेली के प्रसिद्ध डलमऊ घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर मध्य रात्रि से ही स्नानर्थियों का तांता लगा है। कल शाम को गंगा आरती के बाद डलमऊ महोत्सव का भी आगाज़ हुआ है। यहाँ हर वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया जाता है डलमऊ महोत्सव
09:03 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates:   मथुरा--कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर लगाई परिक्रमा
मथुरा में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। कार्तिक पूर्णिमा पर भक्त यमुना नदी में स्नान करते हैं और तीर्थ में पूजा-अर्चना कर भगवान की आराधना करते हैं। इस दिन को देव दीपावलीके रूप में भी जाना जाता है.
मथुरा के प्रसिद्ध घाटों जैसे कि विश्राम घाट ,कंस किला राधाकुंड , और केशी घाटपर स्नान होता है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों की हुनियाँ, नृत्य-नाटिका और कीर्तन शामिल हैं।

 

08:50 AM

UP By Election 2024 Live: मीरजापुर- सीएम योगी आदित्यनाथ आगमन आज

मझवा उप चुनाव को लेकर करेंगे एक जनसभा को संबोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ की 5 दिन में दूसरी चुनावी जनसभा

1.55 - बजे मझवा विधानसभा क्षेत्र के चंदईपुर स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम योगी

2.05 - बजे से 2.40बजे तक चंदईपुर स्थित मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

2.50- बजे चंदईपुर में बने अस्थाई हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के लिए होंगे रवाना

08:33 AM

UPPSC Students protest LIVE: प्रयागराज से जुड़ी बड़ी खबर 

आंदोलन का आज 5 वां दिन 
नोटिफिकेशन जारी करने की हो रही मांग 
RO\ARO परीक्षा के लिए कमेटी गठित 

08:17 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates:   गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिश: नम
ਸਤਿਗੁਰ ਨਾਨਕ ਪ੍ਰਗਟਿਆ
ਮਿਟੀ ਧੁੰਧੁ ਜਗਿ ਚਾਨਣੁ ਹੋਆ
महान संत, सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिश: नमन एवं सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
विश्व को समता, सद्भावना, सदाचार और बंधुत्व का संदेश देतीं

08:15 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates:  कार्तिक पूर्णिमा शुभकामनाएं
आप समस्त प्रदेशवासियों को देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा की यह पावन तिथि आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उन्नति को लेकर आए।

08:14 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates:  कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भक्तों ने संगम में स्नान किया

08:12 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates: बरेली में कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने रामगंगा में डुबकी लगाई
इस मौके पर हजारों की तादाद में रामगंगा में स्नान करने भक्तों का सैलाब देखने को मिला, रामगंगा तट पर श्रधालुओ के आने का सिलसिला सुबह अंधेरे से ही शुरू हो गया था, सूरज निकलते ही राम गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, भक्तो ने पतित पावनी माँ गंगा में आस्था और विश्वास की दुबकी लगाई, अपने परिवार की खुशहाली ले लिए माँ गंगा से आशीर्वाद मांगा, इस बार स्नान करने आने वालो की दिक्कत न हो इस के लिए जिला प्रशासन ने की खास व्यवस्था की थी ,घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम को भी बनाया गया था, सुरक्षा की दृष्टि से कई वाचिंग टॉवर बनाए गए थे,घाट पर किसी भी वाहन पर जाने की अनुमति नही थी, इस मौके पर घाट पर गोताखोरों की टीम भी मौजूद रही, आपको बता दें कि रामगंगा घाट पर इस मौके 

 

08:07 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates: कार्तिक पूर्णमा स्नान
कार्तिक पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्नान आज
बड़ी संख्या में पहुँच रहें श्रद्धालु
तड़के सुबह 4 बजे से चल रहा है स्नान
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

08:06 AM

UP news LIVE: जनजातीय संस्कृति के संरक्षण व मातृभूमि की रक्षा हेतु सतत संघर्षरत रहे जनजातीय गौरव 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी की
150 वीं जयंती जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
समय- 9 बजे
स्थान- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ

 

08:05 AM

UP By Election 2024 Live: जनपद मीरजापुर के मझवां विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करेंगे.
दिनांक : 15 नवंबर, 2024
समय : 1:20 PM
स्थान: मझवां, मीरजापुर

 

08:01 AM

UP By Election 2024 Live: जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करेंगे. 
दिनांक : 15 नवंबर, 2024
समय : 11:30 AM
स्थान: कटेहरी, अम्बेडकरनगर

 

07:59 AM

UPPSC Students protest LIVE: पूरी हुई डिमांड..अब एक दिन, एक एग्जाम 
छात्रों की मांग पर UPPSC ने बदला फैसला 
योगी साथ आए..छात्र जंग जीत गए 
सीएम यागी का संज्ञान..पूरी हुई मांग 

 

07:51 AM

UP Politics News LIVE: डिंपल यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
डिंपल यादन का PCS परीक्षा को लेकर बयान
'दवाब में वापस लेती है फैसले' 
'गलत फैसले लेती है सरकार' 

 

07:50 AM

UPPSC Students protest LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर 
प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी 
परीक्षा स्थगित करने का हो रहा विरोध 
RO\ARO परीक्षा के लिए कमेटी गठित
नोटिफिकेशन जारी करने की हो रही मांग 

 

07:50 AM

Dev Diwali 2024 LIVE: फर्रुखाबाद-संस्था अध्यक्ष आचार्य प्रदीप नरायन शुक्ल ने बताया कि संस्था की ओर से वैदिक रीति से विगत 12 वर्षों से आरती की जा रही है। आरती पांच प्रकार से की जाती है। आरती दो घण्टे की होती हैं। आरती में सम्मिलित होने वालों को माँ गंगा, संस्कृत-संस्कृति-गाय तथा स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाया जाता है। बताया कि आरती में शामिल होने वाले भक्तों को अनेक प्रकार की बाधाओं से मु​क्ति मिलती है। धीरे-धीरे विलुप्त हो रही सनातन संस्कृति को सहेजने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। विदेशी लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं। जबकि भारत इसका जनक रहा है। हमारे यहां पाश्चात्य सभ्यता हावी होती जा रही है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त उपास्थित रहे.

07:49 AM

Dev Diwali 2024 LIVE: फर्रुखाबाद- गंगा के घाट पर 11000 दीप जला से मनाई गई देव दीपावली
इसको सार्थक करते हुए विगत वर्षों की तरह इस बार भी दुर्वाषा ऋ​षि आश्रम घाट पर श्री कैलाश सेवा संस्थान की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया। महा आरती में प्रथम मंगलाचरण, शान्तिपाठ, श्रंगार, संकल्प वैदिक सभ्यता हेतु किया गया। आचार्य प्रदीप नरायन शुक्ल, अभय नरायन, प्रियम, शौर्य बाजपेई, अभय ने बनारस की तर्ज पर शिवताण्डव, गंगालहरी, भजन, गणपति, शिव गंगा आरती की। काल सर्प दोष मु​क्ति के लिए 1100 जोड़ा तांबे के सर्पाें को पूजन के बाद गंगा में प्रवाहित किया गया। 11 हजार घी के दीपों से दीपदान हुआ।आरती में शामिल सभी भक्तों ने मां गंगा का आर्शीवाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया

07:48 AM

Dev Diwali 2024 LIVE: फर्रुखाबाद- गंगा के घाट पर 11000 दीप जला से मनाई गई देव दीपावली
गंगा आरती का भाव माहौल में देव दीपावली का आगाज
कालसर्प दोष दूर करने के लिए 11 00 तांबे के सांपों की भी पूजा
आज के दिन महाविष्णु व महालक्ष्मी का पूजन होता है, गणपति की स्थापना की जाती है। इस ऋतु में धान की पैदावार होती है। खील से महाविष्णु, महालक्ष्मी और महाग​णपति की पूजा और हवन किया जाता है। पू​र्णिमा के दिन कार्तिक दर्शन शुभदायी होता है। पू​र्णिमा को ही नागवंश को बचाने वाले व जिनके नाम से सर्प रास्ता छोड़ देते हैं। कई कुलों के देवता श्री आस्तिक महाराज की जयंती भी है

07:47 AM

Kartik Purnima 2024 LIVE updates: अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अमरोहा पुलिस अलर्ट
40 लाख श्रद्धालु ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
मेले मे ड्रोन कैमरो से की गई निगरानी
ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात

 

07:47 AM

Lucknow News LIVE updates: उत्तर प्रदेश में कृषि के सतत् विकास एवं नवाचार हेतु हो रहा कृषि भारत-2024, कृषि और प्रौद्योगिकी का महाकुम्भ का शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

 

07:46 AM

Lucknow News LIVE updates:  श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें सीएम योगी आदित्यनाथ 

 

07:45 AM

Dev Diwali 2024 LIVE: देव दीपावली की धूम 
काशी के घाटों को सजाया 
बड़ी संख्या में जुटें श्रद्धालु 
हरिद्वार में भी सज गई शिव नगरी 
हरिद्वार में जुटे श्रद्धालु 

 

Trending news